पचपदरा: बजरी विवाद में युवक की गई जान, 4 आरोपी गिरफ्तार
अवैध बजरी के विवाद में एक युवक की जान चली गई, देर रात आसोतरा के पास बजरी को लेकर हुए विवाद के बाद युवक के साथ मारपीट की घटना सामने आई.
Pachpadra: बालोतरा में अवैध बजरी के विवाद में एक युवक की जान चली गई, देर रात आसोतरा के पास बजरी को लेकर हुए विवाद के बाद युवक के साथ मारपीट की घटना सामने आई. परिजनों ने आरोप लगाया कि रात को युवक बाइक से घर जा रहा था तभी वहां तीन चार गाड़ियों में सवार रॉयल्टी कार्मिकों ने नाथू खा को गाड़ी से कुचलने के प्रयास किया गया,जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया.
घटना के बाद सभी लोग वहां से फरार हो गए. बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को नाहटा अस्पताल लाया गया. जहां से उसे जोधपुर रैफर कर दिया गया. जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया. वहीं घायल युवक का वीडियो सोश्यल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना से गुस्साए लोगों सुबह से डाक बंगलो के बाहर धरना स्थल पर जमा होने शुरू हो गए है.
साथ ही गुस्साए लोगों ने पुलिस और स्थानीय प्रशासन पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा बजरी रॉयल्टी ठेकेदार से सांठगांठ के चलते आए दिन बजरी माफियाओं और रॉयल्टी कार्मिकों के बीच भिड़ंत हो रही है, जिससे आम आदमी भी शिकार बन रहे है. लोगों ने नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर उग्र चेतावनी दी. वहीं पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और बाकी फरार आरोपियों की तलाश जारी है.
Reporter: Dilip Chouhan
यह भी पढ़ेंः
कश्मीर की कली महरीन ने सजाई शौहर IAS अतहर आमिर के नाम की मेहंदी, जताया प्यार