Karauli: जिला पुलिस ने ऑपरेशन फ्लश आउट (Operation flush out) के तहत कार्रवाई करते हुए 60 ग्राम स्मैक के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है.
तस्करों के कब्जे से परिवहन के काम लाई जा रही एक कार भी जब्त की है. पुलिस द्वारा जब्त की गई स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में कीमत 6 लाख रुपये बताई जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेंहाथों की मेंहदी छूटने से पहले दहेज लोभियों ने ली एक और बेटी की जान, घोंट दिया गला


एसपी मृदुल कच्छावा (SP Mridul Kachhawa) ने बताया कि जिले में नशे के कारोबार को रोकने के लिए ऑपरेशन फ्लश आउट (Operation Flush Out) चलाया जा रहा है, जिसके तहत सोमवार को जिला स्पेशल टीम (Special Team), करौली सदर थाना(Karauli Sadar Thana), साइबर सेल और मासलपुर थाना पुलिस (Cyber Cell and Masalpur Police Station) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 60 ग्राम स्मैक के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है.


क्या कहना है पुलिस का
एसपी ने बताया कि मासलपुर थाना पुलिस (Masalpur Thana Police) को खेड़ा चौकी पर नाकाबंदी के दौरान सरमथुरा की तरफ से कार आती दिखाई दी. कार चालक ने पुलिस नाकाबंदी को देखकर वापस भागने का प्रयास किया. हड़बड़ाहट में चालक कार को वापस नहीं घुमा सका. इसके बाद कार में सवार तीन युवकों ने पैदल भागने का प्रयास किया. पुलिस ने तीनों को घेरा देकर पकड़ लिया और भागने का कारण पूछा.
पूछताछ में कार चालक ने अपना नाम मनमोहन मीणा निवासी पीलोदापुरा सपोटरा बताया. तलाशी में 39 ग्राम 04 मिलीग्राम स्मैक बरामद हुई. जबकि मनोज मीणा निवासी जाखौदा सपोटरा के कब्जे से 10 ग्राम तथा चैन मीणा निवासी पीलोदा का पुरा से भी 10 ग्राम स्मैक बरामद हुई. आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) में मामला दर्ज किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.


धड़ाधड़ कार्रवाई कर रही पुलिस
एसपी ने बताया कि पिछले 1 वर्ष से जिला पुलिस द्वारा नशे के कारोबार को रोकने के लिए (Stop the Drug Trade) ऑपरेशन फ्लश आउट चलाया जा रहा है. अभियान के तहत पिछले 1 वर्ष में पुलिस ने 48 प्रकरण दर्ज कर 68 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन से करीब 3 किलो और 700 ग्राम स्मैक जब्त की है. एसपी ने बताया कि पिछले 1 साल में करौली पुलिस ने संभाग में सर्वाधिक कार्रवाई की है, जो एक रिकॉर्ड है.


यह भी पढ़ें- Flood in Rajasthan : चंबल के किनारे पर तबाही का मंजर, 70 से ज्यादा गांव बाढ़ की चपेट में


Reporter- ASHISH CHATURVEDI