Bharatpur: आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम भरतपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया, जिसमें शहर के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 2600 बच्चों ने भाग लेकर सरकार द्वारा निर्धारित 6 राष्ट्र भक्ति के गीत गए. इस अवसर पर संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा, आईजी गौरव श्रीवास्तव, जिला कलेक्टर आलोक रंजन, एसपी श्याम सिंह ने कार्यक्रम की शुरुआत की.
इस अवसर पर विभिन्न स्कूल के 2600 बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जिसमें बच्चों ने 6 राष्ट्र भक्ति के गीतों को सुनाया. कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में देश प्रेम और देशभक्ति की भावना जागृत करने के लिए कार्यक्रम एक मिसाल है पूरे राजस्थान के अंदर एक करोड़ से अधिक बच्चों ने राष्ट्रगान का आयोजन किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस अवसर पर संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आज बच्चों के द्वारा राष्ट्रभक्ति के गीत गाए गए जिससे लगभग 1 करोड से अधिक बच्चों को आजादी के महत्व का पता चलेगा.


Reporter- Devendra Singh 


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे


अन्य खबरें पढ़ें- आर्मी कैंप में घुसे आतंकी, दोनों तरफ हुई मुठभेड़ में झुंझुनूं के जवान हुए शहीद