Jaipur News:  महावीर नगर जैन मंदिर से 2 साल पहले चोरी हुई भगवान महावीर की अष्टधातु की मूर्तियां भरतपुर की हलैना थाना पुलिस ने बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया है. दोनों मूर्तियो की कीमत लगभग 5 करोड़ बताई जा रही है. पुलिस ने बोगस ग्राहक बनकर आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की. इन मूर्तियों को आरोपी बेचने की फिराक में था. अधिकारियों ने एक पुलिसकर्मी को गुजरात का बोगस ग्राहक बनाकर भेजा और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हलैना थाना पुलिस को सूचना मिली कि, दो साल पहले जयपुर के महावीर नगर स्थित जैन मंदिर से महावीर भगवान की अष्टधातु की बेशकीमती मूर्तियां चोरी हुईं थी. वह मूर्तियां विजेंद्र निवासी नगला जाटव नयागांव के पास है. विजेंद्र इन मूर्तियों को बड़ी रकम लेकर बेचने की फिराक में है. जिसके बाद पुलिस ने एक प्लान बनाया और एक पुलिसकर्मी को गुजरात का बोगस ग्राहक बनाकर विजेंद्र के पास भेजा.


ये भी पढ़ें- हनुमान बेनीवाल ने सचिन पायलट को फिर दिया बड़ा ऑफर, जानें क्या कहा


जिसके बाद पुलिसकर्मी ने विजेंद्र से मूर्तियों का सौदे की बात की और मूर्तियां देखी, खबर पक्की होने के बाद पुलिसकर्मी ने हलैना थाने पर सूचना की. जिसके बाद पुलिस का जाब्ता विजेंद्र के घर पहुंचा और विजेंद्र के कब्जे से दो अष्टधातु की भगवान महावीर की मूर्तियां जब्त की गईं.


विजेंद्र ने पूछताछ में बताया कि, उसने 2021 में मूर्तियां चोरी की थी, और दोनों मूर्तियों की बाजार में कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये बताई जा रही है.