Bharatpur: भरतपुर शहर के मथुरा गेट थाना इलाके में स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले नाबालिग छात्र की बदमाशों ने जानवरों की तरह पिटाई की है. पिटाई का वीडियो बदमाशों ने अपने मोबाइल में बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घटना 3 अक्टूबर की बताई जा रही है. पीड़ित छात्र 12वीं क्लास में पढ़ता है, जो 3 अक्टूबर को स्कूल से पढ़कर बाइक से अपने दोस्त के साथ घर जा रहा था, तभी बदमाशों ने उसके साथ बर्बरता पूर्ण तरीके से पिटाई की है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से पांच बदमाश एक नाबालिग छात्र की बेरहमी से पिटाई कर रहे है. 


यह भी पढ़ें - PM Modi Live Today: मानगढ़ के मंच से PM ने की CM गहलोत की तारीफ, बोले- अशोक गहलोत मोस्ट सीनियर है


बदमाशों ने पिटाई करने के बाद छात्र को गोली मारने की धमकी दी, जिसकी वजह से छात्र ने परिजनों को नहीं बताया. अब सोशल मीडिया पर बदमाशों द्वारा पिटाई का वीडियो वायरल करने के बाद पीड़ित छात्र ने परिजनों को घटना से अवगत कराया. छात्र ने आज मथुरा गेट थाने में सभी बदमाशों के खिलाफ मारपीट करने और मारपीट का वायरल करने की नामजद शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


Reporter: Devendra Singh


खबरें और भी हैं...


Rajasthan Weather: राजस्थान में रात में राहत बरकरार,तो वहीं दिन में गर्मी का सितम जारी, आने वाले दिनों में बढ़ेगी सर्दी, बना चक्रवाती तंत्र


8 नवंबर को जिंदगी में बड़ी उथल-पुथल मचाएगा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, जानें शांति उपाय


प्रधानमंत्री के मानगढ़ धाम के दौरे को लेकर कांग्रेस ने उठाए सवाल कहा- गुजरात चुनाव के वक्त मानगढ़ धाम याद आया