प्रधानमंत्री के मानगढ़ धाम के दौरे को लेकर कांग्रेस ने उठाए सवाल कहा- गुजरात चुनाव के वक्त मानगढ़ धाम याद आया
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1419411

प्रधानमंत्री के मानगढ़ धाम के दौरे को लेकर कांग्रेस ने उठाए सवाल कहा- गुजरात चुनाव के वक्त मानगढ़ धाम याद आया

Jaipur: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम आ रहे है, प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे पर कांग्रेस ने सवाल उठाए है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि 8 साल के बाद मानगढ़ धाम कैसे याद आया ? 

बड़ी घोषणा करनी चाहिए- खाचरियावास.

Jaipur: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम आ रहे है, प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे पर कांग्रेस ने सवाल उठाए है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि 8 साल के बाद मानगढ़ धाम कैसे याद आया ? डोटासरा ने कहा कि मोदी जब प्रधानमंत्री बनें तब वो गरीब की बात करते थे, आज पूंजीपतियों की बात करते है, उन्हें दिन में तीन वक्त कपड़े बदलने का वक्त है, जबकि एक व्यक्ति की कपड़े बदलने की वजह से मंत्री पद तक की कुर्सी तक चली गई, फिर भी मानगढ़ धाम आकर मोदी राजस्थान के हित में कोई बड़ी घोषणा करते है, तो हम उसका स्वागत करेंगे.

खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि आटे-चावल और खाद्य पदार्थ पर जीएसटी लगा दिया. इससे क्या बड़ी बात होगी, प्रधानमंत्री को राजस्थान के हित में कोई बड़ी घोषणा करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- अशोक गहलोत और सचिन पायलट गुट फिर आमने-सामने, MLA रामनिवास गावड़िया का धर्मेंद्र राठौड़ पर निशाना

बता दें कि वर्ष 2023 के अंत तक राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं. प्रदेश में कांग्रेस अभी अंतर्कलह में उलझी हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 नवंबर को राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के आदिवासियों के प्रमुख तीर्थ स्थल मानगढ़ धाम  में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इस बैठक में तीन राज्यों राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश के हजारों आदिवासी शामिल होंगे. बीजेपी जनसभाओं और सम्मेलनों के माध्यम से 99 आदिवासी सीटों के मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रही है.

Trending news