Bharatpur news: भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के 132वें जन्मदिवस पर 14 अप्रेल को शहर में न्यायालय परिसर के बाहर अंबेडकर सर्किल पर आयोजित काव्य गोष्ठी कार्यक्रम में धार्मिक भावनाओं को आहत करने का मामला सामने आया है. मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आक्रोश जताते हुए शहर थाना कोतवाली में परिवाद दायर किया है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- टोंक: मैं राजस्थान का भी मामा हूं, बोले- CM शिवराज सिंह, तो बिरला ने कहा- धाकड़ समाज से मेरा पुराना नाता


दायर परिवाद में बताया गया कि 14 अप्रेल को डॉ भीमराव अंबेडकर के जन्मोत्सव पर न्यायालय परिसर कचहरी के पास बने अंबेडकर सर्किल पर आयोजित कार्यक्रम में एक युवती की ओर से खुलेआम माइक पर आराध्य देव भगवान श्रीराम व श्रीश्याम पर अभद्र टिप्पणी की गई. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. कार्यक्रम में युवती द्वारा भगवान श्रीराम व श्याम पर अभद्र भाषा बोलकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पंहुचाने का कार्य किया गया है. जिससे क्षेत्र में हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश है.


ये भी पढ़ें- चित्तौड़गढ़ : पोते की चाह में दादी ने की नवजात पोती की हत्या ,पानी टंकी में डाल अपहरण की फैलाई झूठी अफवाह


टिप्पणी पर ताली बजाने वालों पर भी कार्रवाई की मांग 
मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक गौरव शर्मा, जिला सहसंयोजक संजय शर्मा ने शहर कोतवाली थाने में परिवाद दायर कर उच्चतम न्यायालय (सुप्रीम कोर्ट) के आदेशों का हवाला देते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो, वीडियो में भाषण देने वाली युवती एवं कार्यक्रम में ताली बजाकर युवती का समर्थन करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है.