Dholpur में ACB की बड़ी कार्रवाई, उप निरीक्षक को 50 हजार की रिश्वत लेते दबोचा
एसीबी (ACB) द्वारा की गई कार्रवाई से पुलिस थाने में हड़कंप मच गया.
Dholpur: एसीबी की टीम ने बाड़ी कोतवाली थाने में शनिवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस थाने में तैनात उप निरीक्षक को 50000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. उप निरीक्षक ने परिवादी से मुकदमा से नाम निकालने के एवज में रिश्वत की मांग की थी. एसीबी (ACB) द्वारा की गई कार्रवाई से पुलिस थाने में हड़कंप मच गया.
यह भी पढ़ें- नाबालिग को होटल ले जाकर रेप, दुष्कर्मी को 20 साल की सजा
एसीबी के एडिशनल एसपी अमर सिंह ने बताया परिवादी गया प्रसाद पुत्र सोनाराम निवासी कायस्थ पाड़ा बाड़ी ने एसीबी कार्यालय करौली (ACB Office Karauli) में 24 नवंबर 2021 को शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में परिवादी ने बताया कि बाड़ी कोतवाली थाने में तैनात पुलिस उपनिरीक्षक भगवान सिंह पुत्र दौलत सिंह परिवादी एवं उसके परिजनों का मुकदमा से नाम निकालने के एवज में 50000 रिश्वत की मांग कर रहा है, जबकि 5000 उप निरीक्षक पूर्व में भी रिश्वत ले चुका है. उन्होंने बताया प्रकरणों का 25 नवंबर को भौतिक सत्यापन कराया गया. सत्यापन के दौरान एसीबी को मामला सही पाया गया.
यह भी पढ़ें- आठवीं की छात्रा ने अपने ही पिता पर लगाए यौन शोषण के आरोप, बोली- मां को भी पीटते हैं
इसके बाद आरोपी उपनिरीक्षक को रंगे हाथ गिरफ्तार (Arrest) करने के लिए जाल बिछाया गया. एसीबी की टीम (ACB Team) ने शनिवार को जाल बिछाकर कोतवाली पुलिस थाने के पास शिव मंदिर के नजदीक से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पैंट की जेब से 50000 रिश्वत (Bribe) की राशि भी बरामद कर दी गई. उन्होंने बताया आरोपी पुलिस निरीक्षक को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. अनुसंधान के बाद आरोपी को भरतपुर एसीबी न्यायालय (Bharatpur ACB Court) के समक्ष पेश किया जाएगा.
Report- BHANU SHARMA