Bharatpur : धर्मेंद्र राठौड़ का BJP पर तंज, टुकड़ों में बंट चुकी है पार्टी, हर कोई बन रहा है मुख्यमंत्री पद का दावेदार
भरतपुर : कांग्रेस नेता धर्मेन्द्र राठौड़ का भाजपा पर जमकर निशाना, इनके कुछ नेता मुख्यमंत्री बनने का सपना पाले दिल्ली में घूम रहे हैं और नेता प्रतिपक्ष का चयन तक पर सिर फुटव्वल है.
भरतपुर : आरटीडीसी चेयरमैन और कांग्रेस नेता धर्मेन्द्र राठौड़ का भाजपा पर निशाना, भाजपा में है 15 गुट, हर कोई मुख्यमंत्री बनने के सपने देख रहा है, भाजपा की गुटबाजी का सबसे बड़ा नजारा आज देखने को मिल रहा है, जब पूर्व मुख्यमंत्री चुरू सालासर में जन्मदिन मना रही है और युवा मोर्चा जयपुर में प्रदर्शन कर रहा है,इनके कुछ नेता मुख्यमंत्री बनने का सपना पाले दिल्ली में घूम रहे हैं और नेता प्रतिपक्ष का चयन तक पर सिर फुटव्वल है.
ये भी पढ़ें - Honda के CEO ने CM गहलोत से की मुलाकात, अब बढ़ेगी रोजगार की रफतार
मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर भाजपा की लड़ाई जग जाहिर है, हमारे यहां अशोक गहलोत के नेतत्व में कांग्रेस पार्टी एकजुट है, राहुल गांधी जी ने सड़क से लेकर संसद तक भाजपा को एक्सपोज किया है, राहुल गांधी देश के सबसे बड़े मुद्दे बेरोजगारी, महंगाई को उठा रहे है, अब भाजपा की लंबी यात्रा नहीं चलेगी, धार्मिक उन्माद, हिन्दू मुस्लिम करकर कब तक आप राज करोगे?
ये भी पढ़ें - kota news: अब कोटा से अहमदाबाद जाना हुआ आसान, स्पीकर ओम बिरला ने दिखाई नई ट्रेन को हरी झंडी
आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेन्द्र राठौड़ का बयान :
धर्मेन्द्र राठौड़ ने महंगाई को लेकर भाजपा पर किया व्यंग व पलटवार, जो बीजेपी कहती थी "महंगाई डायन खाय जात है", अब क्या वह डायन बीजेपी की सहेली हो गई है, उन्होंने कहा कि देश मे अघोषित आपातकाल है. रायपुर अधिवेशन से पहले जैसे कांग्रेस के नेता पवन खेड़ा की गिरफ्तारी हुई, वह देश ने देखी ,कैसी ईडी व सीबीआई के छापे पड़ रहे है सबको पता है,
राजस्थान में सरकार गिराने के लिये मेरे घर पर छापे पड़े, लोकतंत्र में यह सही नही है, 2024 में जनता भाजपा को इसका जवाब देगी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओल्ड पेंशन स्कीम और मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना कराएगी प्रदेश में कांग्रेस सरकार.