Karauli: खेत में लगे बोरवेल को लेकर विवाद, जमकर चले लाठी-डंडे
गुरुवार शाम खेतों में सिंचाई के लिए ट्यूबवेल चलाने को लेकर एक बार फिर आपस में झगड़ा हो गया.
Karauli: राजस्थान के करौली (Karauli News) खेत में लगे साझे की ट्यूबवेल चलाने को लेकर हुए विवाद में एक ही परिवार के दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले. हमले में दोनों पक्षों के 10 से अधिक लोग घायल हो गए. वहीं, घायलों को करौली चिकित्सालय में भर्ती कराया है, जहां उनका उपचार जारी है. मामले में एक पक्ष की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई जा चुकी है.
करौली चिकित्सालय (Karauli Hospital) चौकी प्रभारी चंद्र सेन ने बताया कि पातरी गांव में मुकेश, नरेश, विनोद, गिर्राज आदि के सामूहिक खेतों में साझे का ट्यूबवेल लगा हुआ है, जो गिर्राज माली के नाम से है. इसी से सभी के खेतों में सामूहिक सिंचाई की जाती है. बताया जा रहा है कि साझे के ट्यूबवेल को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. वहीं, कई बार मामला थाने तक पहुंचा है.
यह भी पढ़ेंः वन क्षेत्र में लगे पिंजरे में कैद हुआ पैंथर, कई मवेशियों का कर चुका था शिकार
गुरुवार शाम खेतों में सिंचाई के लिए ट्यूबवेल चलाने को लेकर एक बार फिर आपस में झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि लाठी-डंडे और धारदार हथियार से एक-दूसरे पर हमला बोल दिया. हमले में 5 महिलाओं सहित 10 से अधिक लोग घायल हो गए और घायलों को रात में करौली चिकित्सालय में भर्ती कराया है जहां उनका उपचार जारी है.
वहीं, झगड़े में एक पक्ष के माया पत्नी रघुनाथ उम्र 50 वर्ष, मुकेश पुत्र हरी उम्र 38 वर्ष, नरेश पुत्र जगदीश उम्र 28, दिनेश पुत्र रघुनाथ उम्र 32, ममता पत्नी रामसहाय उम्र 30 वर्ष और दूसरे पक्ष के विनोद पुत्र जगदीश उम्र 25 वर्ष, गिर्राज पुत्र किशनलाल उम्र 70, पुषमा पत्नी दिनेश उम्र 30 वर्ष, रवीना पत्नी भूरा 22 वर्ष, हेमा पत्नी पिंटू उम्र 30 वर्ष शामिल है.