कर्मचारी ने पिंजरे के पास पहुंचा और देखा तो पैंथर अंदर कैद था.
Trending Photos
Udaipur: उदयपुर जिले के झामर कोटडा इलाके के लोगों के लिए आज की सुबह राहत की खबर लेकर आई. पिछले करीब एक माह से भी अधिक समय से पैंथर के आतंक के साए में जी रहे लोगों को उस समय राहत मिली जब पैंथर (Panther) वन क्षेत्र में लगे पिंजरे में कैद हो गया. झामर कोटडा क्षेत्र में बोडाफला के इलाके में लगातार मूवमेंट बढ़ रहा था और बीतें कुछ दिनों में पैंथर ने एक घोड़े सहित आधा दर्जन से अधिक मवेशियों के शिकार कर लिया था. पैंथर के लगातार बढ़ रहे हमले के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की. इस पर विभाग के अधिकारियों ने पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ने का प्रयास शुरू किया.
यह भी पढ़ें- लगातार बढ़ रही चोरियों से ग्रामीण परेशान, जताया विरोध
ग्रामीणों में पैंथर के बढ़ते खौफ के बाद वन विभाग (Forest Department) ने आरएसएमएम की झामर कोटडा माइंस (Jhamar Kotda Mines) के जीजीएम ऑफिस के पास पिंजरा लगाया. आज सुबह जब लोगों ने पैंथर के दहाड़ की आवाज सुनी तो वन विभाग के कर्मचारी को सूचना दी. कर्मचारी ने पिंजरे के पास पहुंचा और देखा तो पैंथर अंदर कैद था. पिंजरे में कैद हुए पैंथर को उम्र करीब 4 वर्ष बताई गई है. सूचना पर वन विभाग की टीम और कुराबड़ थाना पुलिस मौके पहुंची. जो पैंथर को लेकर उदयपुर (Udaipur News) स्थित बायोलॉजिकल पार्क (Biological Park) के लिए रवाना हुई.
यह भी पढ़ें- कृषि बजट तैयार करने के लिए उदयपुर संभाग स्तरीय चर्चा बैठक संपन्न, वर्चुअल माध्यम से जुड़े कृषि मंत्री
पैंथर पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने भी राहत की सांस ली है. यह पहला मामला नहीं है कि कुराबड़ वन क्षेत्र से वन विभाग की टीम ने पैंथर को रेस्क्यु (Rescue) किया हो. इससे पहले भी लोगों को राहत पहुंचाने के लिए वन विभाग ने पिंजरा लगा कर पैंथर को पकड़ कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा है.