Karauli : 5 साल की बालिका के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या, खंडहर मकान में मिला शव
करौली के हिण्डौन सदर थाना क्षेत्र के कांचरोली गांव में एक 5 साल की बालिका के साथ दुष्कर्म (Rape) के बाद हत्या करने का मामला सामने आया है.
Karauli : राजस्थान के करौली के हिण्डौन सदर थाना क्षेत्र के कांचरोली गांव में एक 5 साल की बालिका के साथ दुष्कर्म (Rape) के बाद हत्या करने का मामला सामने आया है. बालिका का शव (Murder) कांचरोली गांव के खंडहर मकान में मिला है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan में संपूर्ण Lockdown लगाने की तैयारी! 5 मंत्री CM को आज देंगे Report
सूचना (Rajasthan Crime) पर जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा, हिण्डौन डीएसपी किशोरीलाल एवं हिंडौन सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है तथा बालिका के शव को मकान से बाहर निकाला. घटना के बाद ग्रामीणों में खासा आक्रोश देखने को मिला.
पुलिस (Karauli Police) ने मामले में दो संदिग्ध नाबालिगों को हिरासत में लिया है, जिन से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है. बताया जा रहा है कि बालिका गुरुवार सुबह से ही अपने घर से लापता थी. पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ें- Chomu: Covid के बढ़ते कहर के बाद भी नहीं मान रहे दुकानदार, शटर बंद कर बेच रहे साड़ियां