Karauli: जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा (Mridul Kachhawa) के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान (Special Campaign) चलाया जा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- महीनों से बंद है शेरगढ़ किले के मुख्य रास्ते पर पुलिया निर्माण का काम, पर्यटक परेशान


इसी के तहत हिंडौन सिटी (Hindaun City) के सदर थाना एवं नई मंडी थाना पुलिस ने अलग-अलग कार्यवाही करते हुए अवैध हथियारों के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 


यह भी पढ़ें- Dholpur Khabar: Action में Kotwali Thana Police, पकड़े दो शातिर मोबाइल चोर


हिण्डौन सदर थाना प्रभारी कृपाल सिंह (Kripal Singh) ने जानकारी देते हुए बताया कि हिंडौन के बाजना गांव से बनकी की ओर जाने वाले रास्ते के पास अभियुक्त शिशुपाल एवं रजत को देसी कट्टा गए तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.


धाकड़ दूध डेयरी के पास से बदमाश गिरफ्तार 
इसी प्रकार नई मंडी थाना पुलिस (Nai Mandi Thana Police) ने हिण्डौन के बयाना मार्ग पर धाकड़ दूध डेयरी के पास से बदमाश राम रतन सिंह को देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. संबंधित थाना पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.


Reporter- Ashish Chaturvedi