पुलिया के पास पिछले कई महीने से अधूरा पड़ा है. इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
Trending Photos
Dholpur: शहर के नजदीक चंबल (Chambal) के बीहड़ों में स्थित ऐतिहासिक शेरगढ़ किले के मुख्य रास्ते पर पुलिया निर्माण का कार्य किया जा रहा है, जो पिछले कई महीनों से बंद पड़ा है. इस कारण यहां जाने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें- Dholpur Khabar: Action में Kotwali Thana Police, पकड़े दो शातिर मोबाइल चोर
यहां मुख्य रास्ते में ही घुटनों तक धूल हो गई है, जिससे दिनभर धूल के गुबार उड़ते रहते हैं और लोगों का निकलना मुश्किल हो जाता है. इसके अलावा गहरे गड्ढे भी हो गए हैं, जिसमें कार आदि चार पहिया छोटे वाहनों के तो चेस गड्डों में लग जाते हैं. वहीं, बाइक से निकलना भी बड़ा चुनौतीपूर्ण कार्य हो गया है.
यह भी पढ़ें- Dholpur में गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, हिरासत में तीन आरोपी
दरअसल, ऐतिहासिक शेरगढ़ किले से आगे चंबल के बीहड़ों में चंबल लिफ्ट परियोजना का पंप हाउस बनाया जा रहा है, जिसके लिए सड़क का हाईवे की लेवल में निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जो कि पुलिया के पास पिछले कई महीने से अधूरा पड़ा है. इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
शिकायत पर भी सुनवाई नहीं
मुख्य मार्ग की समस्या को लेकर गत दिनों मंदिर पुजारी दीपक अवस्थी (Deepak Awasthi) की ओर से धौलपुर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को शिकायत भी की गई थी, जिसमें बताया गया था कि शेरगढ़ किले का प्राचीन हनुमान जी का मुख्य मंदिर प्रत्यक्ष प्रभार श्रेणी का राजस्थान सरकार का मंदिर है. यहां पर्यटक और भक्तगण आते हैं लेकिन चंबल परियोजना के पंप हाउस के लिए बनाई जा रही सड़क का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है, जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है. जिला कलेक्टर से पुजारी ने सड़क के निर्माण कार्य को जल्द पूरा कराने की मांग की थी.
पूजन के लिए बड़ी संख्या में आते लोग
ऐतिहासिक शेरगढ़ किले पर प्राचीन मुख्य हनुमान जी का मंदिर है, वही पीछे की तरफ यहां मजार भी स्थित है. इसलिए दोनों ही धार्मिक स्थलों पर हिंदू और मुस्लिम दोनों धर्म के लोग बड़ी संख्या में आते हैं और पूजा अर्चना करते हैं.
Reporter- Bhanu Sharma