Karauli: तीन पेटी अवैध देशी शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
हिण्डौन की श्री महावीरजी थाना पुलिस ने अवैध देशी शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 पेटी अवैध देशी शराब और एक मोटर साइकिल जप्त की है.
Karauli: हिण्डौन की श्री महावीरजी थाना पुलिस ने अवैध देशी शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 पेटी अवैध देशी शराब और एक मोटर साइकिल जप्त की है. तीन पेटियों में 14090 पाव अवैध देशी शराब के भरे हुए थे. पुलिस गिरफ्तार किए आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. श्री महावीर जी थाना अधिकारी धर्म सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह इंदौलिया के निर्देश पर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद और हिंडौन पुलिस उपाधीक्षक किशोरी लाल के सुपर विजन में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत टीम का गठन किया गया है. उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर श्री महावीर जी थाना क्षेत्र के चांदन गांव के बहेड़ा मे रेंडायल गांव की ओर जाने वाले रास्ते पर बने टीनशेड के सामने से मोटरसाइकिल के साथ संदिग्ध अवस्था में विष्णु सिंह गुर्जर पुत्र बच्चू सिंह गुर्जर उम्र 21 साल निवासी नौरंगाबाद थाना श्री महावीर जी एवं जीतराम गुर्जर पुत्र हरिमोहन उम्र 34 साल निवासी चांदनगांव थाना श्री महावीर जी खड़े हुए दिखाई दिए.
यह भी पढ़ेंः महूं में मनाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती, विचार गोष्ठी और चित्रकला प्रतियोगिता का किया आयोजन
पुलिस से दोनों से कड़ी पूछताछ की और तलाशी ली तो उनके कब्जे से तीन पेटियों में रखे हुए 140 पव्वे अवैध देशी शराब के मिले. जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्जकर आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है. कार्रवाई में श्री महावीरजी थानाधिकारी धर्म सिंह, हेड कांसटेबल भाई राम, कांसटेबल रामाधार, विक्रम, रवि कुमार आदि मौजूद रहे. श्री महावीर जी थाना अधिकारी धर्म सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ श्री महावीर जी थाना पुलिस की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी.
Report: Ashish Chaturvedi