Karauli:राजस्थान के करौली में दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें - दुष्कर्म कर जान से मारने की दी धमकी, 10 माह बाद फरार आरोपी हुआ गिरफ्तार


जानकारी के अनुसार राजवीर पुत्र हरकेश उम्र 27 वर्ष निवासी पहाड़ी बाइक से अपने गांव से करौली आ रहा था. जबकि दूसरी बाइक पर एक युवक और युवती करौली से हिण्डौन (Hindaun) की ओर जा रहे थे. बुधवार शाम करौली हिण्डौन मार्ग स्थित गुडला गांव के पास बाइकों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. जिसमें दो बाइकों पर सवार 2 लोग गंभीर घायल हो गए. घायलों को करौली चिकित्सालय (Karauli Hospital) लाया गया. जहां से राजवीर को गंभीर अवस्था में जयपुर रेफर कर दिया. राजवीर की जयपुर ले जाते समय देर रात दौसा (Dausa) के पास मौत हो गई. 


मृतक का शव करौली हॉस्पिटल लाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार सुबह 10:30 बजे परिजनों के सुपुर्द कर दिया. जबकि एक अन्य घायल मित्तल हरिजन निवासी बस स्टैंड के पास हिण्डौन सिटी (Hindaun City) को गंभीर अवस्था में जयपुर रेफर कर दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


यह भी पढ़ें - झगड़े में करने गए बीच-बचाव मां बेटे को पड़ा भारी, झगड़े में पड़ोसियों ने उन को ही धुन डाला


हालांकि करौली सदर थाने (Karauli Sadar Police Station) के एएसआई रामकेश (ASI Ramkesh) ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार शाम को दो मोटर साइकिलों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई, दुर्घटना में राजवीर 89 पहाड़ी की मौत हो गई. जबकि एक अन्य घायल को गंभीर अवस्था में जयपुर रेफर कर दिया है.


Reporter: Ashish Chaturvedi