झगड़े में करने गए बीच-बचाव मां बेटे को पड़ा भारी, झगड़े में पड़ोसियों ने उन को ही धुन डाला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1044055

झगड़े में करने गए बीच-बचाव मां बेटे को पड़ा भारी, झगड़े में पड़ोसियों ने उन को ही धुन डाला

महिला को बचाने पहुंचे उसके बेटे रामदास उम्र 28 वर्ष के साथ भी आरोपी पक्ष ने मारपीट कर दी.

झगड़े में करने गए बचाव मां बेटे को पड़ा भारी

Dholpur: राजस्थान के धौलपुर जिले के कंचनपुर थाना (Kanchanpur Police Station) क्षेत्र के लोहारी का पुरा गांव में पड़ोसियों के बीच चल रहे झगड़े को रोकने के लिए मां-बेटे को बीच-बचाव कराना भारी पड़ गया. झगड़े को रोकने पर 50 वर्षीय महिला कमलेश की पत्नी आसाराम को झगड़ा कर रहे लोगों ने पकड़ लिया और मारपीट कर दी. 

यह भी पढ़ें -  दुष्कर्म कर जान से मारने की दी धमकी, 10 माह बाद फरार आरोपी हुआ गिरफ्तार

महिला को बचाने पहुंचे उसके बेटे रामदास उम्र 28 वर्ष के साथ भी आरोपी पक्ष ने मारपीट कर दी. मारपीट के दौरान आरोपियों ने सिर में कुल्हाड़ी मारकर दोनों मां-बेटों को घायल कर दिया. जिसके बाद देर रात को भाई सोनू मां बेटे को गंभीर हालत में जिला अस्पताल (district hospital) में भर्ती कराया गया.

घायल महिला कमलेश ने बताया कि पानी के विवाद को लेकर पड़ोसी जगदीश की पत्नी और भीमसेन के बीच गाली-गलौच हो रही थी. गाली-गलौज के दौरान हो रहे झगड़े को शांत कराने के लिए महिला चली गई. जिस पर भीमसेन ने खुद के झगड़े को रोक कर महिला के साथ मारपीट कर दी. जिसे बचाने पहुंचे पुत्र को भी कुल्हाड़ी मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना को लेकर पीड़ित पक्ष ने कंचनपुर पुलिस (Kanchanpur Police) को शिकायत दर्ज कराई है. मामले को लेकर कंचनपुर थाना पुलिस ने बताया कि पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है. मामले की जांच होने पर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Reporter: Bhanu Sharma

Trending news