Rajasthan Weather Update: प्रचंड गर्मी से मिलेगी राहत! दोपहर बाद इन जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी
Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, आज सोमवार 20 मई को राजस्थान के कुछ हिस्सों में मौसम एकदम से पलट सकता है. IMD ने जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, धौलपुर, कोटा, सवाई माधोपुर समेत आसपास के हिस्सों में मेघगर्जन के साथ बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है.
Rajasthan Weather Update: पूरा राजस्थान भीषण गर्मी के कहर को झेल रहा है. हाड़ौती अंचल में प्रचंड गर्मी का दौर जारी है. लगभग सभी जिलों में सूरज देवता की तपिश से लोग झुलते जा रहे हैं. इतनी तेज गर्मी है कि लग रहा है कि आंसमान से शोले बरस रहे हों. लू के तेज थपेड़ों लोगों को बीमार कर रहे हैं. सुबह 9 बजे से ही दोपहर 2 बजे वाली धूप महसूस हो रही है.
मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, बीते रविवार को पिलानी, कोटा, गंगानगर, धौलपुर, अंता–बांरा, जालौर, फतेहपुर, करौली का अधिकतम तापमान 46 डिग्री से अधिक दर्ज हुआ. वहीं, गंगानगर,अंता–बांरा का अधिकतम तापमान 46.7 डिग्री दर्ज किया गया. जयपुर, भरतपुर, वनस्थली, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, फलोदी, चूरू, डूंगरपुर, संगरिया का अधिकतम तापमान 45 डिग्री से अधिक दर्ज हुआ. गुलाबी नगरी जयपुर के तापमान में 1.5 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई. वहीं, बाड़मेर के तापमान में 1.1 डिग्री की गिरावट दर्ज हुई.
बारिश का अलर्ट हुआ जारी
मौसम विभाग ने करौली, भरतपुर, अलवर और बारां जिलों के आसपास के क्षेत्रों में भी तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने और बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया है कि छिटपुट बारिश के बाद राजस्थान के मौसम में फिर बदलाव होगा और हीटवेव की परिस्थितियां जारी रहेंगी.
मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक, राजस्थान में 22 मई से गर्मी का असर और अधिक बढ़ जाएगा. इस दौरान तापमान में एक से 2 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. यानी की राजस्थान के कुछ हिस्सों में तापमान 47 से 48 डिग्री को छू सकता है. प्रदेश में हीटवेव की स्थिति 5 दिनों तक बनी रहेगी.
मौसम केंद्र जयपुर ने आज और कल तापमान में बड़े बदलाव के संकेत नहीं दिए हैं. मौसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट जारी किया है. जयपुर उत्तर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, कोटा, बूंदी, टोंक, सवाईमाधोपुर अजमेर, भीलवाड़ा जिले के लिए येलो अलर्ट जारी है. दोपहर बाद शाम के समय कई जिलों में हल्की बरसात की चेतावनी जारी की गई है.