Bharatpur: भरतपुर के उद्योग नगर थाना इलाके (Udyog Nagar Police Station Area) में मथुरा मार्ग पर संचालित वृद्धाश्रम में दुष्कर्म का मामला सामने आया है. यहां रहने वाली कर्नाटक निवासी 42 वर्षीय महिला के साथ लंबे समय से दुष्कर्म करने के आरोप में वृद्धाश्रम संचालक अनिल गोयल (Anil Goyal) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- पटरी पर सिर रखकर युवक ने बनाया VIDEO, बोला- मृत GF सपने में बुलाती है, जा रहा हूं मैं


 


पीड़िता कर्नाटक की निवासी है, जो एक आईटी कंपनी में इंजीनियर थी. वह वर्ष 2020 में टूर के लिए जयपुर पहुंची थी लेकिन लॉकडाउन की वजह से और उसके पास रुपये खत्म होने से उसे यहां वृद्धाश्रम में शिफ्ट कर दिया गया था तभी से वह यहां रह रही है.


यह भी पढ़ें- सास-ससुर के सामने फाड़े गए नई दुल्हन के कपड़े, मरने से पहले बोली- पापा, मुझे जहर खिला दिया


 


पीड़िता ने कहा कि उसके मां-बाप पहले ही गुजर गए थे. उसकी बहन है, जिसकी शादी हो चुकी है लेकिन उसने शादी नहीं की और विगत वर्ष जब उसने कई शहरों का भ्रमण किया. वह जयपुर में एक पैंग गेस्ट के बतौर एक घर में रह रही थी मगर उसके रूपये खत्म हो गए और कोरोना लॉकडाउन लग गया. इसके बाद वहां उसके साथ शोषण करने की कोशिश की मगर पुलिस से संपर्क कर बची, जहां उसे उसके बाद यहां भरतपुर वृद्धाश्रम (Bharatpur Old Age Home) में शिफ्ट कर दिया गया था.


मदद का लालच देकर किया देह शोषण
वृद्धाश्रम संचालक अनिल गोयल ने उसे लोभ लालच देकर कि उसकी मदद करेगा और उसके बाद उसने पीड़िता का शोषण करना शुरू किया. इसके अलावा पीड़िता ने बताया कि अपने लालच के लिए संचालक ने उसे कई बार अधिकारियों के लिए पेश करने की कोशिश की थी.


क्या कहना है उद्योग नगर थाना प्रभारी का
उद्योग नगर थाना प्रभारी महेंद्र राठी ने बताया कि एक महिला ने वृद्धाश्रम संचालक के खिलाफ देह शोषण और मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद आरोपी संचालक अनिल गोयल को गिरफ्तार कर लिया है और कार्रवाई जारी है.


Reporter- Devendra Singh