सास-ससुर के सामने फाड़े गए नई दुल्हन के कपड़े, मरने से पहले बोली- पापा, मुझे जहर खिला दिया
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan950067

सास-ससुर के सामने फाड़े गए नई दुल्हन के कपड़े, मरने से पहले बोली- पापा, मुझे जहर खिला दिया

मौत से पहले प्रिया ने वीडियो बनाया और अपने साथ हुई ज्यादती बयां की. 

मौत से पहले प्रिया ने वीडियो बनाया और अपने साथ हुई ज्यादती बयां की.

Bhilwara: ढाई माह पहले ही सात फेरे लेने वाली 19 वर्षीय प्रिया अब इस दुनिया में नहीं है. शनिवार को कोटा के एमबीएस अस्पताल (MBS Hospital) में उसने दम तोड़ दिया. मौत से पहले प्रिया ने वीडियो बनाया और अपने साथ हुई ज्यादती बयां की. 

यह भी पढ़ें- नई बहू पर डोली बूढ़े ससुर की नीयत, कर डाला विवाहिता का रेप, फिर...

 

ससुराल वालों के एक-एक सितम का चिठ्‌ठा खोल दिया. आरोप है कि जंगल में ले जाकर उसको पहले उसके कपड़े उतारे गए. फिर उसके प्राइवेट पार्ट में मिर्च डालने का प्रयास किया गया. किसी तरह वह वहां से भाग निकली.

यह भी पढ़ें- हाथों की मेंहदी छूटने से पहले दहेज लोभियों ने ली एक और बेटी की जान, घोंट दिया गला

प्रिया के पिता भेरूलाल भीलवाड़ा पुलिस लाइन (Bhilwara Police Line) में हेड कांस्टेबल हैं. बेटी की मौत से पहले वीडियो बनाया. फिर अस्पताल में भी परिजनों से बातचीत का वीडियो बनाया गया. दोनों में प्रिया ने कहा है कि सास-ससुर के सामने उसके पूरे कपड़े फाड़ दिए गए. जहर खिलाया गया. ढाई महीने पहले जहाजपुर कस्बे के पंडेर गांव के विक्रम से उसकी शादी हुई थी. 

दहेज मांगने का है आरोप
पिता भेरूलाल ने पति, सास, ससुर, जेठ, जेठानी सहित ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज की मांग को लेकर मारपीट करने व जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है. उधर, पुलिस इसे आत्महत्या करार दे रही है. प्रिया ने अपना वीडियो वायरल करते हुए ससुराल पक्ष के लोगों पर बुरी तरह से मारपीट करने का आरोप लगाया. इसके साथ ही प्रिया ने बताया कि मारपीट करने के बाद उसके सारे कपड़े फाड़ कर उसके साथ ससुर के सामने लाया गया. इससे वह काफी आहत हुई है. 

दूसरे वीडियो में प्रिया ने बताई पूरी सच्चाई
इसके बाद प्रिया का दूसरा वीडियो अस्पताल के बेड पर परिजनों ने बनाया. इसमें प्रिया ने कहा था- मुझे जबरदस्ती जहर खिलाया गया. वीडियो बनने के दौरान ही अपनी बात कहते-कहते वह खामोश हो गई.

क्या कहना है मृतका के पिता का
पिता भेरूलाल ने बताया कि 5 लड़कियां और 2 लड़कों में प्रिया छठे नम्बर की थी. इसी साल 26 अप्रैल को उसकी शादी की थी. शादी में 4 तोला सोना, टीवी, फ्रिज, डबल बेड सहित घरेलू सामान दिया था. शादी के 5-7 दिन बाद ही ससुराल वालों ने प्रिया से मारपीट करना शुरू कर दिया था. 6 लाख की डिमांड रखी थी. बेटी के साथ मारपीट करने की शिकायत बागोर थाना में दर्ज कराई थी. उसके बाद भी ससुराल वाले प्रिया से मारपीट करते रहे. मारपीट से परेशान होकर प्रिया को जुलाई में अपने पीहर बागोर बुलाया था. 18 जुलाई को प्रिया अपने पति की बातों में आकर ससुराल चली गई. 19 जुलाई से प्रिया के साथ मारपीट शुरू कर दी गई. इसके बाद प्रिया ने पंडेर थाने में शिकायत दी थी. राजीनामे के बाद प्रिया ससुराल चली गई थी.

जंगल में की गई अमानवीय हरकतें
प्रिया के पिता ने कहा कि बेटी को 22 जुलाई को जंगल में ले जाया गया. वहां अमानवीय हरकतें कीं. प्रिया ने जैसे-तैसे भागकर जान बचाई. फोन करके सारी बात बताई. थोड़ी देर बाद किसी व्यक्ति ने फोन करके सूचना दी कि आपकी बेटी ने जहर खा लिया. इसे इलाज के लिए भीलवाड़ा ले जाया जा रहा है. ससुराल वाले प्रिया को भीलवाड़ा ले जाने के बजाय कोटा एमबीएस में भर्ती कराकर चले गए. एक दिन तक बेटी अस्पताल में अकेली रही, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द कर मामले की जांच शुरू की.

Reporter - Dilshad Khan

 

Trending news