Dholpur: धौलपुर की पूर्व महारानी एवं राजस्थान (Rajasthan) की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की पुत्र वधू और सांसद दुष्यंत सिंह की पत्नी निहारिका राजे (Niharika Raje) के स्वास्थ्य लाभ के लिए आज नृसिंह मंदिर धौलपुर पर विशेष पूजा-अर्चना की गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां सुबह से देर शाम तक विद्वान पंडितों द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ पूजा-अर्चना कराई गई, जिसमें रुद्राभिषेक, महामृत्युंजय मंत्र का जाप और शाम को आरती का आयोजन किया गया. 


यह भी पढ़ें-CWC की बैठक पर Poonia ने साधा निशाना, बोले- अध्यक्ष या तो मां रहेगी या बेटा रहेगा


 


उल्लेखनीय है कि पूर्व सीएम राजे की पुत्रवधू निहारिका राजे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ हैं. बताया जा रहा है कि उनकी हालत गंभीर है, जिस कारण उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए यह पूजा-अर्चना करवाई जा रही है.     


आपको बता दें कि धौलपुर के पूर्व राजपरिवार के भगवान नृसिंह इष्ट देव हैं. इन्हीं का ये नृसिंह मंदिर है. पूर्व में राज परिवार इसी मंदिर पर पूजा अर्चना करता था. जहां अब पुजारी डॉ. रविंद्र श्रोतिय की देखरेख में विद्वान पंडितों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ निहारिका राजे के स्वास्थ्य लाभ के लिए हवन, महामृत्युंजय मंत्र का जाप और शाम को आरती का आयोजन करवाया गयाय


Reporter- Bhanu Sharma