पूनिया ने कहा कि कांग्रेस में अध्यक्ष के फैसले को लेकर किसी को अचंभा नहीं है. अध्यक्ष या तो मां रहेगी या बेटा रहेगा.
Trending Photos
Jaipur: सीडब्ल्यूसी (CWC) की बैठक को लेकर सतीश पूनिया (Satish Poonia) का बड़ा बयान सामने आया है. पूनिया ने कहा कि कांग्रेस में अध्यक्ष के फैसले को लेकर किसी को अचंभा नहीं है. अध्यक्ष या तो मां रहेगी या बेटा रहेगा.
अगर नेहरू-गांधी खानदान के अलावा कोई तीसरा व्यक्ति बनता है तब जरूर हैरानी की बात होगी. अगर और किसी को आगे लाते तो आज कांग्रेस की यह दुर्दशा नहीं होती. कांग्रेस नेतृत्व में किसी अन्य को आगे लाने की हिम्मत नहीं है. अगर इतनी हिम्मत होती तो आज कांग्रेस में बिखराव नहीं होता.
यह भी पढे़ं- CWC में सोनिया गांधी की G-23 नेताओं को नसीहत, बोलीं- मुझसे मीडिया के जरिए बात न करें
बता दें कि आज दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई है. CWC की बैठक में संगठन के चुनावों की ताऱीख पर सहमति बन गई है. कांग्रेस में संगठन की चुनाव प्रक्रिया 1 नवंबर से होगी और अक्टूबर 2022 यानि करीब एक साल बाद कांग्रेस को अपना अध्यक्ष मिल जाएगा. ब्लॉक, जिला, पीसीसी, एआईसीसी चुनाव के जरिए कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव कराया जाएगा.
सोनिया गांधी ने दी नसीहत
वहीं, बैठक में सोनिया गांधी ने जी-23 नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि मैं पार्टी के नेताओं से खुले दिल से बात करती हूं, लेकिन मुझसे मीडिया के जरिए बात करने की जरूरत नहीं है. सोनिया गांधी ने कहा कि वो जानती हैं कि वह अंतरिम अध्यक्ष है, वह पहले ही चुनाव करवाना चाहती थी, लेकिन कोरोना के चलते चुनाव नहीं करा पाए. वहीं CWC की बैठक के बीच ट्वीटर पर #YehDilMangeRahul ट्रेंड कर रहा था.