Bharatpur: अवैध हथियारों से ताबड़तोड़ फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur News) की कामां विधानसभा के पहाड़ी थाने के गांव सोमका में मामूली विवाद के बाद हुई फायरिंग और पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
Bharatpur: राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur News) की कामां विधानसभा के पहाड़ी थाने के गांव सोमका में मामूली विवाद के बाद हुई फायरिंग और पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फायरिंग में पथराव करने का मामला एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के खिलाफ 9 जनों को नामजद करते हुए पहाड़ी थाने में दर्ज भी करा दिया गया है, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है.
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर पथराव और अवैध हथियारों के साथ फायरिंग का वीडियो वायरल हो रहा है जो 15 नवंबर का बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार गांव सोमका निवासी राशिद पुत्र कालू मेव और हफीज पुत्र इलियास सरपंच के बीच सिंचाई के पाइप को लेकर विवाद हो गया था. मामूली कहासुनी के बाद राशिद पक्ष के लोगों ने हफीज पक्ष के लोगों पर चढ़ाई कर फायरिंग शुरू कर दी और अवैध हथियारों के साथ जमकर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई.
यह भी पढ़ें - SawaiMadhopur: चाइल्ड लाइन द्वारा दोस्ती सप्ताह के तहत हस्ताक्षर अभियान, अधिकारियों को बाल संरक्षण की दिलाई गई शपथ
गनीमत यह रही कि दूसरे पक्ष के मकानों की ओट में छुप जाने के कारण कोई हताहत नहीं हो सका. घटना के 3 दिन हो जाने के बाद भी पहाड़ी पुलिस ने घटना के बारे में संज्ञान नहीं लिया. गुरुवार को मामला दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है ना ही अवैध फायरिंग किए जाने वाले हथियारों (Illegal Weapons) को जप्त किया है, जिससे पहाड़ी पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लग रहा है.
आपको बता दें कि कामां पुलिस सर्किल (Bharatpur Police) की निष्क्रियता के चलते आए दिन ग्रामीण क्षेत्र मेवात क्षेत्र में हथियारों के साथ वीडियो-फोटो वायरल हो जाते रहे हैं, लेकिन पुलिस ने आज तक अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कोई अभियान चलाकर प्रभावी कार्रवाई नहीं की है, जिसके चलते इनके हौसले बुलंद हैं.