SawaiMadhopur: चाइल्ड लाइन द्वारा दोस्ती सप्ताह के तहत हस्ताक्षर अभियान, अधिकारियों को बाल संरक्षण की दिलाई गई शपथ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1030374

SawaiMadhopur: चाइल्ड लाइन द्वारा दोस्ती सप्ताह के तहत हस्ताक्षर अभियान, अधिकारियों को बाल संरक्षण की दिलाई गई शपथ

राजस्थान के सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur News) में चाइल्ड लाइन द्वारा दोस्ती सप्ताह के तहत आज हस्ताक्षर अभियान चलाकर अधिकारियों को बाल संरक्षण की शपथ दिलाई गई.

फाइल फोटो

SawaiMadhopur: राजस्थान के सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur News) में चाइल्ड लाइन द्वारा दोस्ती सप्ताह के तहत आज हस्ताक्षर अभियान चलाकर अधिकारियों को बाल संरक्षण की शपथ दिलाई गई. चाइल्ड लाइन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरविन्द सिंह चौहान ने बताया कि जिला बाल संरक्षण ईकाई के सहायक निदेशक सुनील गर्ग के निर्देशानुसार मर्सी आश्रय गृह स्टाफ एवं चाइल्ड लाइन टीम के संयुक्त तत्वाधान में जिला मुख्यालय पर बाल संरक्षण का संकल्प दिलाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया है. 

कार्यक्रम की शुरुआत में आरपीएफ इंचार्ज सन्तोष कुमार एवं अन्य स्टाफ से हस्ताक्षर करवाकर संकल्प दिलाया गया. जीआरपी, मानटाउन थाना स्टाफ एवं मानव तस्कारी विरोधी यूनिट में सभी पुलिस कर्मियों को चाइल्ड लाइन टीम द्वारा हस्ताक्षर करवाकर बालश्रम नही कराने, बच्चों को नकद राशि के रुप में भीख नहीं देने एवं इसकी रोकथाम के लिए संकल्प दिलाया गया. 

यह भी पढ़ें -  CM Gehlot ने Karauli में प्रशासन गांव के संग अभियान शिविर का किया अवलोकन

कार्यक्रम के दौरान चाइल्ड लाइन टीम एवं शेल्टर होम स्टाफ मौजूद रहा. इस दौरान आमजन से भी चाइल्ड लाइन टीम द्वारा बच्चों से बालश्रम नहीं करवाने की अपील की गई. साथ ही बाल संरक्षण को लेकर जागरूक किया गया और चाइल्ड लाइन हेल्प लाइन नम्बर 1098 के बारे में जानकारी दी गई.

Trending news