Bhratpur: उदयपुर में हुए कन्हैया लाल हत्याकांड के मामले में पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन और रैलियों का दौर जारी है. उदयपुर और जयपुर में हिंदू संगठनों कि ओर से रैली निकाली गई है, वहीं हिंदू संगठन के लोगों द्वारा भरतपुर जिले को भी कल बंद करने का आह्वान किया गया हैं. उदयपुर के हत्याकांड को लेकर विश्व हिंदू परिषद के भरतपुर जिला अध्य्क्ष उदय सिंह का भी बयान सामने आया है उन्होंने कहा कि सभी हिंदू संगठनों ने मिलकर आह्वान किया है कि उदयपुर हत्याकांड को लेकर शनिवार को पूर्ण रूप से बाजार बंद किया जाएगा. इस दौरान हिंदू संगठन के सभी लोग जन आक्रोश रैली निकालकर उदयपुर हत्याकांड का विरोध करेंगे. भरतपुर बंद की तैयारियों को लेकर हिंदू संगठन के लोग तैयारी कर रहें हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं- उदयपुर हत्याकांड पर हनुमान बेनीवाल का बड़ा बयान, राजस्थान के लिए शुभ संकेत नहीं है


क्या कहना है विश्व हिंदू परिषद का


विश्व हिंदू परिषद कि ओर से कहा गया कि रामनवमी के टाइम पर राजस्थान, दिल्ली, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल अनेक घटनाएं घटित हुई थी और सभी घटनाओं में कहीं ना कहीं वर्ग विशेष के लोगों का ही हाथ था. ऐसा लगता है कि समुदाय विशेष के लोग साजिश के तहत हिंदुस्तान पर हमला करना चाहते हैं. हिंदुस्तान में समुदाय विशेष को टारगेट दिया गया है कि वर्ष 2040 तक हिंदुस्तान का इस्लामीकरण किया जाए. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित भाजपा के शीर्ष नेताओं ने यह साबित कर दिया है कि भारत का कभी भी इस्लामीकरण नहीं किया जा सकेगा. उदयपुर के हत्याकांड के खिलाफ राजस्थान के हर शहर में जन आक्रोश रैली निकाली जा रही है, उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या एक निंदनीय घटना है. इसके विरोध में कल भरतपुर बंद रखा गया है, जिसमें सकल हिन्दू समाज और व्यापारिक संगठन शामिल होंगे.


पुलिस अलर्ट


उदयपुर हत्याकांड के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है और धारा 144 की पालना सख्ती से करवाई जा रही है. जगह जगह पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है, संवेदनशील इलाकों में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है. जिला प्रशासन कि ओर से लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही हैं.


 


उदयपुर की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें