Bhilwara: भीलवाड़ा की सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में गंगापुर उपखंड मुख्यालय के निकट सहाड़ा पंचायत समिति परिसर में प्रशासन गांव के संग अभियान के फॉलो शिविर आयोजित किया गया. शिविर  में ग्राम पंचायतों द्वारा पट्टे, जॉब कार्ड, पेंशन प्रमाण पत्र वितरण किए गए. सहाड़ा पंचायत समिति विकास अधिकारी कैलाश चंद्र बसेर ने बताया कि दिनांक 14 जून को ग्राम पंचायत सहाड़ा, ग्राम पंचायत सातलियास व ग्राम पंचायत कांगणी के संयुक्त फॉलोअप शिविर का आयोजन सहाड़ा पंचायत समिति परिसर में किया गया. शिविर में ग्राम पंचायतों द्वारा बनाए गए 15 पट्टे विधायक प्रतिनिधि रणदीप त्रिवेदी, गंगापुर उपखंड अधिकारी व शिविर प्रभारी राजेश सुवालका, सहाड़ा सरपंच चंदा देवी सालवी, कांगनी सरपंच मिया चंद जाट, सातलियास सरपंच सीमा देवी जाट, सहाड़ा तहसील दार रतनलाल भील व जनप्रतिनिधियों के द्वारा ग्रामीणों को वितरण किए गए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अभियान के दौरान ग्रामीणों को जॉब कार्ड, मृत्यु प्रमाण पत्र, पेंशन प्रमाण पत्र भी दिये गए. फॉलोअप शिविर में रोडवेज विभाग कि ओर से वृद्धजनों की यात्रा के लिए बनाए गए निशुल्क पास भी प्रदान किए गए, शिविर में चिकित्सा विभाग द्वारा 125 रोगियों की जांच कर दवा वितरण की गई, आयुर्वेद विभाग ने शिविर में 60 रोगियों की जांच कर दवा दी और राजस्व विभाग द्वारा शिविर में 5 नामांतरण, 10 बंटवारे व 5 नाम शुद्धीकरण किए गए.शिविर में सहाड़ा का खेड़ा के ग्रामीणों द्वारा पेयजल की शिकायत करने पर जलदाय विभाग के अधिकारियों को समस्या का समाधान करने के निर्देश जारी किए गए.


फोलोअप शिविर में ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी विपिन शर्मा, सालेरा सरपंच चांदमल सुवालका, गणेशपुरा सरपंच प्रतिनिधि रतन गुर्जर, डेलाना सरपंच प्रतिनिधि राकेश शर्मा, इसराइल अली, अनवर खां पठान, प्रकाश सुराणा, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, सहाड़ा ब्लॉक के अधिकारी व कर्मचारी, सहाड़ा, सातलियास, कांगनी ग्राम पंचायत के ग्रामीण भी उपस्थित रहें.


Reporter - Mohammad Khan



 

 


अपने जिले की खबरों को जानने के लिए यहां क्लिक करें