नवनिर्मित मंदिर में कलश स्थापना के साथ 5 दिवसीय कार्यक्रम का हुआ समापन
5 दिनों से चल रहे यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ ही आज मंदिर में मूर्ति स्थापना के साथ ही समापन हुआ.
Jahazpur: जिले के जहाजपुर उपखंड क्षेत्र के ग्राम सिहाणा में ग्रामीणों द्वारा नवनिर्मित भगवान रघुनाथ मंदिर में मूर्ति स्थापना व कलश स्थापना के साथ पांच दिवसीय आयोजन का आज समापन हुआ. मनोज गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम सिहाणा में ग्रामीणों द्वारा नवनिर्मित भगवान रघुनाथ मंदिर में राम दरबार व शिव परिवार की स्थापना पर नवनिर्मित मंदिर पर कलश चढ़ाया.
5 दिवसीय कार्यक्रम के दौरान कई कार्यक्रम आयोजित हुए. जिसमें प्रथम दिन कलश यात्रा, भजन संध्या, 5 दिनों से चल रहे यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ ही आज मंदिर में मूर्ति स्थापना के साथ ही समापन हुआ. वहीं कार्यक्रम में निर्मलराम महाराज व पंडित लल्लूराम के सानिध्य में मंदिर के सभी आयोजन का समापन हुआ. जिसमें कई कार्यक्रम आयोजित हुए. वहीं आज आयोजन के अंतिम दिन वैदिक मंत्रों के साथ मंदिर में मूर्ति स्थापना व कलश स्थापना करवाई गई. जिसमें ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया.
ये भी पढ़ें- पंजाबी इंडस्ट्री का काला सच, मूसेवाला से 34 साल पहले इस स्टार सिंगर का गर्भवती पत्नी समेत हुआ था कत्लेआम
नवनिर्मित मंदिर में भगवान राम व शिव परिवार की मूर्ति स्थापना व कलश स्थापना के बाद ग्रामीणों द्वारा आयोजन में बाहर से आए सभी दर्शनार्थियों के लिए सामूहिक भोज का आयोजन ग्रामीणों द्वारा रखा गया. इस दौरान मूर्ति, प्रतिष्ठा एवं कलश स्थापना कार्यक्रम में राजपूत समाज, गुर्जर समाज पालीवाल समाज व मीणा समाज सहित निर्मलराम महाराज लूलास, रामधर्म महाराज बिशनीया, करेड़ा महाराज, मालेसरी महंत हेमराज पोसवाल संत महात्मा एवं बनेड़ा दरबार, सावर दरबार , शिवराज सिंह, शक्ति सिंह, रणवीर सिंह , रणजीत सिंह के सानिध्य मे और आस पास के संत महात्मा और जागीरदार पहुंचे.
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Report-Mohammad Khan