Bhilwara : राजस्थान के भीलवाड़ा में जिस तरह कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए क्वारंटाइन सेंटर बनाकर भीलवाड़ा देश में रोल मॉडल बना था. उसी तरह गायों में फैली लंपी डिजीज की रोकथाम के लिए भी भीलवाड़ा नगर परिषद ने अनूठी पहल की है, जहां गायों के उपचार के लिए बनाये गये क्वारंटाइन सेंटर से अभी तक 13 गाय ठीक हो चुकी हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिलहाल क्वारंटाइन सेंटर में 60 लंपी स्किन गाय मौजूद थे, सेंटर में लायी गयी तीन गायों की मौत हो चुकी है बाकी 13 ठीक हो चुकी गाय क्वारंटाइन सेंटर में अलग रखी गयी हैं. जिनको गोशाला में भेजनी की व्यवस्था की जाएगी.


पश्चिमी राजस्थान से पूर्वी राजस्थान पहुंचा लंपी स्किन संक्रमण, अलर्ट मोड में सरकार, वैक्सीनेशन पर जोर- कटारिया


भीलवाड़ा नगर परिषद की आयुक्त दुर्गा कुमारी ने कहा की लंपी डिजीज की रोकथाम के लिए हमने क्वारंटाइन सेंटर बनाये हैं. इसमें वर्तमान में 60 संक्रमित गाये मौजूद है. हमारा उद्देश्य है कि ये संक्रमण ज्यादा नहीं फैले इसीलिए क्वारंटाइन सेंटर बनाया है. वही भीलवाड़ा नगर परिषद के सभापति राकेश पाठक ने कहा कि क्वारंटाइन सेंटर में गायों को दूर-दूर रखा गया है और उनकी दिनभर देखभाल की जा रही है, जिससे वो तुरंत ठीक भी हो रही है. 


गायों का उपचार कर रहे पशुधन सहायक देवेंद्र शर्मा ने कहा कि लंपी डिजीज की रोकथाम के लिए पशुपालन विभाग की ओर से मुझे क्वारंटाइन सेंटर में गायों के उपचार के लिए तैनात किया है. यहां में प्रतिदिन गायों का उपचार करता हूं. सरकार की ओर से जो भी दवाइयां उपलब्ध करवाई है, उससे इन गायों का उपचार किया जा रहा है.


वहीं शहर में निराश्रित लंपी संक्रमित गायों को एंबुलेंस तक पहुंचाने वाले नगर परिषद कर्मचारी गोपाल सिंह चौहान ने कहा कि सूचना मिलते ही संक्रमित गाय को क्वारंटाइन सेंटर लाया जाता है और इलाज शुरु कर दिया जाता है. 


रिपोर्टर- दिलशाद खान


राजस्थान में लंपी स्किन से 45 हजार से ज्यादा गायों की मौत, 10 लाख से ज्यादा संक्रमित, बीजेपी का गहलोत सरकार पर हमला


भीलवाड़ा की खबरों के लिये क्लिक करें