बरसाती नाले में रोडवेज के फंसने के बाद, पुलिस की अपील बारिश में सावधानी रखें
राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में मानसून की पहली जोरदार बरसात ने जमकर कहर बरपाया है. इस दौरान जहां प्रशासन के दावों की पोल खुल गये तो तो वहीं दूसरी ओर गर्मी और बारिश की कमी से परेशान आमजन को बड़ी राहत मिली है.
Bhilwara : तेज बरसात के चलते सांगानेरी गेट के पास बरसाती नाले में एक रोडवेज बस फंस गई. जिसमें हादसे के वक्त करीब 34 यात्री सवार थे. प्रशासनिक अमले ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब 1 घंटे बाद नाले में फंसे इन यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला.
एसबीएम ओम प्रभा ने बताया कि सांगानेरी गेट पर एक रोडवेज बस के ड्राइवर की लापरवाही के चलते बस बरसाती नाले में गिर गयी थी. जिसकी वजह से कई यात्रियों की जान खतरे में आ गई थी. प्रशासन को जैसे ही इस हादसे की सूचना मिली.
तत्काल सीओ सिटी नरेंद्र दायमा पूर्व सभापति ओम नारायण और संबंधित थाने के साथ ही एसडीएम प्रभा मौके पर पहुंची. उन्होंने जेसीबी और अन्य संसाधनों की मदद से बस में फंसे सभी यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला. इसके साथ ही लापरवाही पूर्वक यात्रियों की जान खतरे में डालने वाले चालक के खिलाफ एक्शन की बात कही.
एसडीएम ने आमजन से अपील की है कि वो बरसात के मौसम में सावधानी रखें और पुलिस और प्रशासन की मदद करें. आपको बता दें कि भीलवाड़ा जिले में सक्रिय हुए मानसून की पहली जोरदार बारिश का दौर सोमवार को शुरू हुआ, जो अब तक जारी है. नदी नाले उफान पर हैं.
अचानक हुई तेज बारिश से शहर के कई अंडर ब्रिज में पानी भर गया. जिसके चलते वाहन फंसने की घटनाएं भी सामने आई. बायोस्कोप के पास अंडरब्रिज में कार में सवार कुछ यात्री अंडरब्रिज में फंस गए. जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला. इसके साथ ही शहर की शास्त्री नगर, राम धाम और पुराने शहर में कई घरों में पानी भर गया.
बरसात से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए जिला कलेक्टर आशीष मोदी प्रशासनिक लवाजमे के साथ शहर के दौरे पर निकले. उन्होंने शास्त्री नगर के घरों में घुसे पानी की निकासी को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. इसके साथ ही पानी की निकासी के लिए नालों और नालियों की सफाई को लेकर नाराजगी जताई. इस दौरान उनके साथ कई प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस जाब्ता मौजूद था.
रिपोर्टर- दिलशाद खान
भीलवाड़ा से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें : बह गई गाड़ी बह गयी कार, ऐसी बरसी मूसलाधार