Bhilwara News: रील में नहीं, रियल में जीना शुरू करो.., बागेश्वर धाम सरकार का युवाओं को संदेश
Bhilwara News: विख्यात आध्यात्मिक गुरू व कथावाचक बागेश्वरधाम सरकार धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री महाराज के मुखारबिंद से हनुमन्त कथा श्रवण करने और उनके दर्शन करने के जिस पल का धर्मनगरी भीलवाड़ा के श्रद्धालु भक्तगण लंबे समय से इन्तजार कर रहे थे वह पल बुधवार दोपहर साकार हो गया, तो उत्साह व उल्लास की कोई सीमा नहीं रह गई.
Rajasthan News: छोटी हरणी हनुमान टेकरी स्थित काठिया बाबा आश्रम के महन्त श्री बनवारीशरण काठियाबाबा के सानिध्य में श्री टेकरी के हनुमानजी कथा समिति के तत्वावधान में तेरापंथनगर के पास कुमुद विहार विस्तार में आरसीएम ग्राउंड कथास्थल पर पांच दिवसीय श्री हनुमन्त कथा के लिए बुधवार दोपहर में बागेश्वरधाम सरकार जैसे ही मंच पर आए उनके दर्शन व एक झलक पाने के लिए हजारों श्रद्धालु अपनी जगह पर खड़े होकर अभिवादन करने लगे. बागेश्वरधाम सरकार ने भी मेवाड़ की पावन माटी को प्रणाम करते हुए हाथ हिला सबका अभिवादन को स्वीकार किया. व्यास पीठ पर विराजित होते ही पांडाल जय बालाजी महाराज की, जय सीताराम के साथ जय बागेश्वर सरकार के उद्घोष से गुंजायमान हो उठा.
हनुमन्त कथा श्रवण कराते हुए बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज ने हिन्दू एकता व सनातन जागृति का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि हनुमानजी महाराज के भेदभावरहित होकर सबको श्रीरामजी से जोड़ने के कार्य से प्रेरणा लेते हुए सनातन संस्कृति से छुआछूत जातपात के भेदभाव को मिटाना है. हिन्दू राष्ट्र बनाना है, तो हर भेद मिटा प्रत्येक सनातनी को अपने गले लगाना होगा. व्यास पीठ पर आरती करने का हक सभी को है. भीलवाड़ा शहर के स्वच्छताकर्मी गुरूवार को व्यास पीठ की आरती करेंगे. उन्होंने बताया कि हिन्दू जागृति व सनातन एकता का संदेश देने के लिए 21 से 29 नवम्बर तक बागेश्वर धाम से ओरछा तक पदयात्रा निकाली जाएगी. इसके बाद राजस्थान देश के विभिन्न क्षेत्रों से पदयात्राएं निकाल हिन्दू एकता व जागृति का कार्य किया जाएगा.
बागेश्वरधाम सरकार ने कहा कि हमे अपनी बेटियों को लव जिहाद से बचाना है और नुहू, मणिपुर व बांग्लादेश जैसे हाल नहीं बनाने हो तो हिन्दुओं को एकजुट होना पड़ेगा. जब बात धर्म पर आ जाए तो हिंदू होने पर गर्व करना पड़ेगा. हम नफरत के नहीं प्रेम के आदि है और गर्व से कहते हम हिन्दुत्ववादी है. उन्होंने आगामी प्रयागराज महाकुंभ में गैर सनातनी को दुकाने नहीं लगाने देने की बात दोहराते हुए कहा कि जब मक्का मदीना में हिन्दू ऐसा नहीं कर सकता तो यहां उनका क्या काम है. अब हिन्दू कुम्भकर्णी नींद छोड़ जागृत हो रहा है ओर छेड़ेंगे तो छोड़ने वाला नहीं है. उन्होंने यह भी साफ किया कि उनका कोई राजनीतिक मकसद नहीं है और न ही वह किसी पार्टी के विरोधी या समर्थक है. वह सनातन को जोड़ने और हिन्दू राष्ट्र बनाने के अपने प्रण के लिए निरन्तर कार्य करते रहेंगे.
कथा के दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष विधायक गोपाल खण्डेलवाल, संरक्षक त्रिलोकचंद छाबड़ा, प्रकाशचन्द छाबड़ा, महावीर सिंह चौधरी आदि ने पंडित शास्त्री का स्वागत अभिनंदन किया. सांसद दामोदर अग्रवाल, भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी ने भी बागेश्वरधाम सरकार का आशीर्वाद प्राप्त किया. पांच दिवसीय हनुमन्त कथा 10 नवंबर तक प्रतिदिन दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक होगी. आयोजन के तहत 8 नवम्बर को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक बागेश्वर धाम सरकार का दिव्य दरबार लगेगा.
प्रसिद्धी पानी है तो रील में नहीं रियल में जीना शुरू करा
बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज ने युवाओं को इंगित करते हुए कहा कि रील की जिंदगी में रियल खोजना मुश्किल हो गया है. प्रसिद्धी पानी है तो रील में नहीं रियल में जीना शुरू करो. ढोंग की नहीं, ढंग की जिंदगी जीना शुरू करो. हनुमानजी की भक्ति करते जाओ सिद्धियां मिलेगी. हनुमानजी ने आपको जान लिया तो पूरी दुनिया जान जाएगी. हनुमानजी से प्रेरणा लेकर विकल्प नहीं संकल्प चुनो. संकल्प पूर्ण नहीं होने तक लगे रहो सफलता मिलेगी. मीरा ने विकल्प नहीं संकल्प चुना इसलिए सिद्धी मिली. भगवान से कुछ मांगने की जरूरत नहीं भगवान को ही मांग लो. कथा के दौरान हजारों की संख्या में भक्तगण मौजूद थे.
ये भी पढ़ें-रणथंभौर नेशनल पार्क से एक साल में 25 बाघ गायब, टीकाराम जूली ने की जांच की मांग
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!