Bhilwara news: कस्बे से भीलवाड़ा रोड़ पर नेशनल हाईवे 158 तक यूआईटी ठेकेदार द्वारा निर्माणाधीन डिवाइडर में घटिया सामग्री प्रयोग करके निर्माण किया जा रहा है. जिसके फलस्वरूप महज एक बारिश में ही डिवाइडर से सीमेंट और कंकरिट धंसने लग गई है. जानकारी के अनुसार विधायक एवं राजस्व मंत्री रामलाल जाट के निर्देशन पर शुरू किए गए रोड़ चौड़ाई और सौंदरीकरण कार्य के तहत डिवाइडर के निर्माण में ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़े- राजस्थान सहायक आचार्य भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, आज से आवेदन शुरू


यह भी पढ़े- पाकिस्तानी गाने Pasoori को T-Series ने रिक्रिएट कर किया रिलीज, अरिजीत सिंह के गाने पर PAK का आया ये मजेदार रिएक्शन


काम को जल्दबाजी से पूरा करने में लगे ठेकेदार द्वारा निर्माण में लापरवाही बरती जा रही है। कस्बे वासियों में घटिया निर्माण को लेकर रोष व्याप्त है। कस्बे वासियों ने बताया की आधे रोड में सीसी निर्माण पूर्व में हो चुका है जो की लगभग क्षतिग्रस्त हो चुका है अब सौंदर्यकरण की बजाय उसे भी सुधारें तो राहगीरों को ज्यादा लाभ मिलेगा और आवागमन सुगम होगा. वहीं ठेकेदार कर्मी अपना निर्माण सामान भी सुचारू रोड पर इस तरह बिखेर कर रखते है जिससे आवागमन बाधित होता है। दोनों तरफ रोड पर अतिक्रमण पसरा हुआ है जिससे राहगीरों को दिक्कते हो रही है और हर समय दुर्घटनाओं की संभावनाएं बनी रहती है.