Mandal, Bhilwara: कस्बे में क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव गुरुवार को निर्विरोध संपादित हुए. चुनाव में शांतिपूर्ण तरीके से निर्वाचित 12 संचालक मंडल सदस्यों द्वारा अध्यक्ष पद के लिए भीमड़ियास पंचायत क्षेत्र के दुर्ग पाल सिंह राजपुरा तथा उपाध्यक्ष पद के लिए राजमल शर्मा को सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचित किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निर्वाचन अधिकारी आशुतोष मेहता द्वारा बताया गया कि कुल 12 संचालक मंडल सदस्यों में 6 कृषि ऋण दात्री सहकारी समितियों से जिनमें कन्हैया लाल कुमावत, घीसा राम गुर्जर, दुर्ग पाल सिंह, राजमल शर्मा, रामेश्वर लाल मालवीय, सांवरलाल व एक अन्य प्राथमिक सहकारी समिति से कालू राम जाट तथा व्यक्तिगत श्रेणी से पांच सदस्य जिनमें नरेंद्र जीनगर, कैलाश चंद्र मीणा, पुष्पा देवी, मंजू कुमारी, देवेंद्र कुमार व्यास निर्वाचित हुए थे.


इन निर्वाचित सदस्यों ने सर्वसम्मति से सिंह को अध्यक्ष व शर्मा को उपाध्यक्ष चुना. निर्वाचन उपरांत नवनिर्वाचित अध्यक्ष दुर्गपाल सिंह राजपुरा व उपाध्यक्ष राजमल शर्मा का श्रीसिद्धेश्वर महादेव सेवा समिति द्वारा समिति प्रमुख घनश्याम जोशी के नेतृत्व में माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया.


निर्वाचन उपरांत नवनिर्वाचित अध्यक्ष सिंह ने सबका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे सदैव जनहित के कार्यों को लेकर आमजन की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे. इस अवसर पर , हंसराज चौधरी, मांडल सरपंच संजय भंडिया, जगदीश चंद्र चौधरी, संजय तिवाड़ी नारायण बिड़ला, रामेश्वर जाट, रमेश बुलिया, रईस शेख, जाकिर पठान, फतेह लाल सेन, लक्ष्मी लाल बिड़ला, सत्यनारायण मंडोवरा, बालू सोनी सहित अन्य उपस्थित थे.निर्वाचित सदस्यों ने सर्वसम्मति से सिंह को अध्यक्ष व शर्मा को उपाध्यक्ष चुना. निर्वाचन उपरांत नवनिर्वाचित अध्यक्ष दुर्गपाल सिंह राजपुरा व उपाध्यक्ष राजमल शर्मा का श्रीसिद्धेश्वर महादेव सेवा समिति द्वारा समिति प्रमुख घनश्याम जोशी के नेतृत्व में माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया.


यह भी पढ़ेंः ऊंट की खाल और सोने की नक्काशी, इस पतंग को उड़ाना नहीं, सहेजना हैं


यह भी पढ़ेंः सचिन पायलट को लो साथ, तभी बनेगी कांग्रेस की बात... टिकट बटवारे पर बोले मुरारी लाल मीणा