Bhilwara News: राजस्थान में भीलवाड़ा महोत्सव गुरुवार सुबह शोभायात्रा के साथ शुरू हो गया. शोभायात्रा में हाथी-घोड़ा पालकी और मेवाड़ की संस्कृति देखने को मिली. इस मौके पर महिलाएं बंधेज की साड़ी पहनकर नाचते-गाते और साफा पहनकर राजनेता, अधिकारी और जनप्रतिनिधि चले. बैंड के साथ करीब 2 किमी लंबी शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी जा रही थी. आज देर शाम कवि सम्मेलन का भी आयोजन होगा, जिसमें प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास अपनी प्रस्तुती देंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

करीब दो साल बाद हुए महोत्सव को लेकर शहर के लोगों में काफी उत्साह का माहौल नजर आ रहा है. महोत्सव के दौरान तीन दिन तक अलग-अलग प्रोग्राम होंगे. पहले दिन गुरुवार सुबह 11 राजस्व मंत्री रामलाल जाट और राज्यमंत्री धीरज गुर्जर, कलेक्टर आशीष मोदी समेत अधिकारियों ने कलेक्ट्रेट से शोभायात्रा को रवाना किया. शोभायात्रा की अगुवाई एएसपी चंचल मिश्रा ने की है. इसके बाद पुलिस के घुड़सवार जवानों और स्केटिंग करने वाली टीम थी, एक के बाद एक बैंड और घोष के साथ टीम चली. 


पर्यटन विभाग और भीलवाड़ा जिला प्रशासन की मेजबानी में करीब शहर के 5 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए. कोरोना संक्रमण के चलते करीब 2 साल बाद हो रहे भीलवाड़ा महोत्सव में प्रशासन किसी भी प्रकार की कमी नहीं छोड़ना चाहता. शोभायात्रा में 48 टीम शामिल हुई और इन टीमों में अलग-अलग तरह की झांकियां, स्कूलों के घोष दल, कई एनजीओं की महिलाएं और शहरवासी भी तैयार होकर पहुंचे और शोभायात्रा में शहर की महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है. 


महिलाएं बंधेज की साड़ी पहनकर कलेक्ट्रेट पहुंची तो वहीं अलग-अलग बैंड की धुनों पर जमकर थिरकी भी है. भीलवाड़ा महोत्सव के तहत एडवेंचर-हॉट एयर बलून, वॉल क्लाइम्बिंग और पतंगबाजी का आयोजन प्रातः 10 से 6 बजे माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय, भीलवाड़ा के खेल मैदान में किया गया. बुक फेयर का आयोजन प्रातः 10 से सायं 8 बजे टाउनहॉल में किया जा रहा है. कला प्रदर्शनी-प्रातः 10 से सायं 6 बजे आकृति कला संस्थान, भीलवाड़ा द्वारा चित्रकूट धाम में आयोजित की जा रही हैं. प्रातः 11 से दोपहर 2 बजे तक पेंटिंग, मांडना, रंगोली, मेहंदी प्रतियोगिताएं और मलखंब- सायं 4 बजे से 5 बजे तक चित्रकूट धाम में आयोजित किया जा रहा है. प्रेम रामायण थिएटर द्वारा सायं 4.30 बजे से 6.30 बजे (निर्देशक अतुलसत्य कौशिक) द्वारा टाउन हॉल, भीलवाड़ा में प्रस्तुति दी जाएगी.


भीलवाड़ा महोत्सव के शुभारंभ के अवसर पर सायं 6 बजे से सिक्किम, आसाम, गुजरात, महाराष्ट्र के सांस्कृतिक केन्द्रों के नृत्य के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम राजेंद्र मार्ग स्कूल में प्रस्तुत किया जाएगा. इसके पश्चात सायं 8 बजे से कुमार विश्वास एण्ड ग्रुप द्वारा राजेन्द्र मार्ग स्कूल में कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. महोत्सव की शुरुआत राजस्व मंत्री रामलाल जाट, राज्य बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर, नगर परिषद सभापति राकेश पाठक, जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने शोभायात्रा को कलेक्ट्रेट से हरी झंडी दिखाकर की है. 


14 जनवरी तक चलने वाले महोत्सव की शोभायात्रा कोर्ट चौराहा, रेलवे स्टेशन चौराहा, सदर बाजार, गोल प्याऊ, चौराहा, बालाजी मार्केट, सूचना केन्द्र चौराहा, राजीव गांधी मार्केट, नेताजी सुभाष मार्केट, गोल प्याऊ चौराहा, हेड पोस्ट ऑफिस होते हुए नगर परिषद चित्रकूट धाम पहुंची. विभिन्न संस्थाओं ने जगह-जगह स्वागत द्वार लगाए और पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया है. शोभायात्रा में नगर परिषद के पूर्व सभापति ओम नराणीवाल, एडीएम डॉ.राजेश गोयल, एडीएम सिटी ब्रह्मालाल जाट, सहायक कलेक्टर आईएएस गौरव बुड़ानिया, जिला परिषद सीईओ डॉ शिल्पा सिंह, यूआईटी सेक्रेट्री अजय आर्य, ओएसडी रजनी माधीवाल, भीलवाड़ा एसडीओ डॉ.पूजा सक्सेना, एएसपी चंचल मिश्रा, जिला परिषद एसीईओ नेहा छीपा, आरएएस निरमा विश्नोई, नगर परिषद कमिश्नर दुर्गा कुमारी, जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक राहुल देव सिंह, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महावीर कुमार शर्मा आदि अधिकारी भी साथ चले है. 


यह भी पढ़ें - Kota : कैमरे में कैद हुए चोर, बुजुर्ग किसान ने बैंक से पैसे निकाल थेले में रखे, चोरों ने किए पार


लायंस क्लब और जायन्ट्स ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में ऑर्गन डोनेशन की जागरूकता के लिए मिनी कार रैली आयोजित की गई. कार्यक्रम संयोजक सुरेन्द्र जैन के अनुसार एक ब्रेन डेड व्यक्ति 8 लोगों की जि़ंदगी बचा सकता है. सही समय पर हार्ट किडनी पैंक्रियास, लिवर, आई आदि ऑर्गन ट्रांसप्लांट किए जा सकते हैं. मृत्यु के बाद नेत्रदान कर दो लोगों के जीवन में रोशनी ला सकते हैं. एडवेंचर-हॉट एयर बलून, वॉल क्लाइम्बिंग और पतंगबाजी का आयोजन प्रात: 10 से 6 बजे तक माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय, भीलवाड़ा के खेल मैदान में किया जा रहा है और बुक फेयर सुबह 10 से टाउन हॉल में शुरू हो गया, जो सायं 8 बजे तक चलेगा.


Reporter: Mohammad Khan


खबरें और भी हैं...


Rajasthan : सीपी जोशी ने पढ़ा मोदी का संदेश, न्यायापालिका को दायरे में रहने की नसीहत दी


Video: 'बीड़ी जलाइले' गाने पर पाकिस्तानी ताऊ-ताई ने काटे धर्राटे, डांस देख लोग बोले- ओम्फो...


खाटू श्याम बाबा मंदिर में इस दिन से कर सकेंगे भक्त दर्शन, ऑनलाइन बुकिंग और नए नियम लागू