Kota : कैमरे में कैद हुए चोर, बुजुर्ग किसान ने बैंक से पैसे निकाल थेले में रखे, चोरों ने किए पार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1525283

Kota : कैमरे में कैद हुए चोर, बुजुर्ग किसान ने बैंक से पैसे निकाल थेले में रखे, चोरों ने किए पार

Kota CCTV Video :  राजस्थान के कोटा में रामगंजमंडी से बैंक में चोरी का मामला सामने आया है. एक बुजुर्ग किसान अपनी पत्नी के साथ Bank से पैसे निकालने आया था. चोरों की फोटो सीसीटीवी Camera में कैद हुई है.

Kota : कैमरे में कैद हुए चोर, बुजुर्ग किसान ने बैंक से पैसे निकाल थेले में रखे, चोरों ने किए पार

Kota CCTV Video : कोटा जिले की रामगंजमंडी में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है. 2 महीने पहले ही एक वृद्ध किसान के साथ बदमाशों ने थैला काट कर 80 हजार रुपए चुराए थे. जिसका खुलासा भी नहीं हुआ. उसके पहले ही बुधवार को भी एक मजदूर दंपती के साथ चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. आपको बता दें कि बाजार नंबर 1 स्थित बैंक में एक मजदूर दंपत्ति 90 हजार रुपए निकलवाए आए. रुपए निकलवाने के बाद बैंक से 200 मीटर दूर बाजार नंबर 2 में किराना सामान खरीदने लगे. ऐसे में बाइक पर लटके रूपयों के थैले को चोरों से चुरा लिया. ऐसे में वापस आकर देखा तो 90 हजार रुपए जिस थैले में रखे थे वो गायब है. आस-पास तलाश करने के बाद दंपत्ति थाना पहुंचे. जहां चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. जिसके बाद पुलिस बैंक और आस-पास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है.

ये भी पढ़ें- राजस्थान का वो मंदिर जहां का एक दाना चावल ही तिजोरी रुपयों से भर देता है

ज़ी मीडिया के रिपोर्टर ने सीसीटीवी फुटेज में देखा तो चोरी की वारदात में 2 चोर सामने आए. जो बैंक की सीसीटीवी फुटेज में भी है. वहीं पुलिस ने उंडवा, मारवाड़ चौराहा और सुकेत रोड़ पर नाकाबंदी की है. मजदूर कालूराम महावर निवासी रैदास कॉलोनी और उसकी पत्नी रामनाथी बाई एसबीआई बैंक में आए. और 90 हजार रुपए निकलवाकर एक काले रंग के थैले में रख दिए. जिसके बाद दोनों पति पत्नी बाइक से बाजार नंबर 1 में मेडिकल शॉप पर रुके तब तक रूपयो का थैला उनके हाथो में था.

ये भी पढ़ें- राहुल बढ़ा गए टेंशन, क्या किरोड़ी किनारे लगाएंगे बीजेपी की नैय्या ?

जिसके बाद कालूराम ने बाइक पर रूपयों का थैला लटकाकर बाजार नंबर 2 में गए. जहां किराना की दुकान पर कालूराम समान लेने गया. और उसकी पत्नी रामनाथी बाई बाइक के पास ही खड़ी हो गई. इस दौरान 5 मिनट में कालूराम वापस आया. और बाइक स्टार्ट करने के बाद थैले पर नजर गई. जो बाइक पर नहीं था. ऐसे में आस-पास भी देखा लेकिन कहीं नहीं मिला. जिसके बाद मजदूर दंपती ने थाने में आकर 90 हजार रुपए चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई.

कोटा की रामगंजमंडी पुलिस ने तुरंत शहर के उंडवा रोड़, सुकेत, मारवाड़ चौराहा और खैराबाद चौराहे पर नाकाबंदी की. मामले में बैंक और घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें दो चोरों ने बाइक से रूपयों का थैला चोरी किया. मामला दर्ज कर लिया है. जल्द चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा.

Trending news