भीलवाड़ा: जिला बनाने की मांग को लेकर गुलाबपुरा शहर बन्द,मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
भीलवाड़ा न्यूज: जिला बनाने की मांग को लेकर गुलाबपुरा शहर बन्द रखा गया. मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई है.बावड़ी चौराहे भीड़ एकत्रित हुई.
Asnid, Bhilwara: गुलाबपुरा को जिला बनाओ संघर्ष समिति की तीसरी बैठक के उपरांत गुलाबपुरा शहर को बंद रखकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपना तय हुआ.इसी क्रम में आज शनिवार को व्यापारियों द्वारा समर्थन के रूप में गुलाबपुरा शहर को बंद रखा गया है.
उपखंड कार्यालय के लिए रैली के रूप में रवाना
गुलाबपुरा व बिजयनगर को संयुक्त रूप से जिला बनाने की मांग को लेकर 11:00 बजे बावड़ी चौराहे से रैली के रूप में लोग उपखंड कार्यालय पहुंचे. जहां मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को जिला बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले ज्ञापन सौंपा सौंपा. स्थानीय बावड़ी चौराहे पर बड़ी संख्या में भीड़ जमा हुई. जो 11:00 बजे उपखंड कार्यालय के लिए रैली के रूप में रवाना हुई.
गुलाबपुरा को जिला बनाने की मांग ने पकड़ा जोर
बता दें कि राज्य सरकार द्वारा हाल ही में नवसृजित जिलों के उपरांत गुलाबपुरा वह विजय नगर को संयुक्त रूप से भौगोलिक स्थितियों के अनुरूप मानते हुए जिला बनाने की मांग ने जोर पकड़ लिया है. गुलाबपुरा के सदर बाजार स्थित चारभुजा नाथ मंदिर में जिला शंकर समिति का गठन भी किया गया. जिसमें सामूहिक रूप से गुलाबपुरा शहर को बंद रखकर ज्ञापन देना तय हुआ. ज्ञापन सौंपने के बाद बाजार खुलेंगे.
सोमवार से उपखंड कार्यालय के बाहर धरना शुरू की चेतवनी
वहीं सोमवार से उपखंड कार्यालय के बाहर धरना शुरू किया जाएगा, जो अनिश्चितकाल के लिए होगा. नगर पालिका गुलाबपुरा के पूर्व अध्यक्ष धनराज गुर्जर द्वारा गत रात्रि विभिन्न वार्डों में पहुंचकर आमजन से समर्थन के रूप में ज्ञापन के दौरान पहुंचने की भी अपील की है.
ये भी पढ़ें-
गहलोत सरकार के वो 7 फैसले जो सत्ता में दोबारा उन्हें लाकर बदल सकते हैं चुनावी समीकरण
1 चम्मच अश्वगंधा के साथ इस चीज का करें सेवन, बढ़ेगी सेक्स पावर
विटामिन P से होगा कैंसर के सेल्स का विकास बंद, इन चीजों को करें डाइट में शामिल