Bhilwara news: राजस्थान में दूर दराज क्षेत्र मे छोटे पुष्कर के नाम से प्रसिद्धि प्राप्त तीर्थ एवं संगम स्थल धानेश्वर मे कार्तिक पूर्णिमा पर आज मेला लगा.  मौसम खराब होने के कारण मेले मे आज मेलार्थियों की संख्या भी कम रही.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महिलाओं और युवतियों ने किया दीपदान
फूलियाकलां ग्राम पंचायत स्थित तीर्थ एवं संगम स्थल धानेश्वर मे कार्तिक पूर्णिमा पर सोमवार को आयोजित एक दिवसीय मेले मे अल सुबह महिलाओं और युवतियों ने दीपदान किया. मेला परिसर मे मेलार्थियों के लिए मणिहारी , बर्तन , खिलोने , मिठाई , चाट पकौड़ी सहित अन्य अस्थायी दुकानें लगी थी वहीं मनोरंजन के लिए झूले , चकरी सहित अन्य संसाधन स्थापित किए गए थे. स्थानीय ग्राम पंचायत प्रशासन ने मेलार्थियों के लिए मेला परिसर मे साफ सफाई , पेयजल , विधुत सहित अन्य इंतजाम किए गए.


इसे भी पढ़ें:  जनता ने अंडर करंट के तहत की वोटिंग मिलेगा कांग्रेस को बहुमत- 'अशोक गहलोत'


इस वर्ष मेलार्थियों की संख्या कम 
 गोरतलब है कि धानेश्वर मेले मे गन्ने की रिकॉर्ड बिक्री होती है.यहां आने वाले सभी श्रद्धालु गन्ना लेकर जाते है. मेले मे ग्राम पंचायत , चिकित्सा एवं अस्थायी पुलिस चौकी भी स्थापित किए गए थे. दिनभर आसमान मे बादल छाए रहने ठंडा बारिश की हल्की बूंदाबांदी होने से बढी़ सर्दी के चलते मेले मे गत वर्ष के बजाय इस वर्ष मेलार्थियों की संख्या कम रही.
नारायणधाम आश्रम के महंत शंकरदास त्यागी महाराज ने बताया कि मेले का आगाज रविवार रात धानेश्वर के जनक स्व. बाबा नारायणदास त्यागी महाराज के बैवाण की शोभायात्रा के साथ किया गया.


इसे भी पढ़ें: श्री गलता पीठ में विष्णु सहस्रनाम के साथ हुआ सामूहिक पुष्पयाग, राज्यपाल कलराज रहें मौजूद


इसे भी पढ़ें: डूंगरपुर में 75.38 पर्सेंट वोटिंग, महिलाओं ने डाले रिकॉर्ड वोट, पुरुष क्यों पिछड़े?


इसे भी पढ़ें: आज गुरु नानक देव की 554वीं जयंती, राजस्थान के इन शहरों में हो रहे आयोजन, ब्यावर में सजा कीर्तन दरबार