Bhilwara news: तेली समाज द्वारा आयोजित कावड़ यात्रा मे कई जनप्रतिनिधि शामिल, धूमधाम से कावड़ यात्रा संपन्न
Bhilwara news: तेली समाज द्वारा भव्य कावड़ यात्रा एवं कलश यात्रा का आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ जिसमें कई जनप्रतिनिधि सम्मिलित हुए. भगवान भोलेनाथ के 501लीटर हरिद्वार से लाये गंगाजल से जलाभिषेक किया .
Bhilwara news: तेली समाज द्वारा भव्य कावड़ यात्रा एवं कलश यात्रा का आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ जिसमें कई जनप्रतिनिधि सम्मिलित हुए. तेलीपाड़ा स्थित तेली समाज के श्री लक्ष्मी नाथ मंदिर से भगवान की जयकारे एवं पंजाबी एवं राजस्थानी बैंड एवं ढोल नगाड़े के साथ प्रारंभ हुई कावड़ एवं कलश यात्रा, भीलवाड़ा के मुख्य मुख्य मार्गों से होते हुए तिलक नगर स्थित तेली समाज के श्री शिव मंदिर पहुंची,जहा कावड़ियों ने भगवान भोलेनाथ के 501लीटर हरिद्वार से लाये गंगाजल से जलाभिषेक किया .
तत्पश्चात तेली समाज के नोहरे में, समस्त तेली समाज भीलवाड़ा द्वारा जनप्रतिनिधियों के सम्मान समारोह मे, तेली समाज की मांग पर तेलीघाणी बोर्ड का गठन कराने पर एवं विधायक एवं पार्षद कोटे से तेली समाज की धरोहरों पर विकास कार्य करवाने पर आभार प्रकट करते हुए, साफा बंधवा कर तालियों की गड़गड़ाहट के साथ, राजस्व मंत्री रामलाल जाट, विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, सभापति राकेश पाठक ,फरीदाबाद विधायक नीरज शर्मा, कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी, पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली, पूर्व सभापति ओम नाराणी वाल, पूर्व उपसभापति मुकेश शर्मा, पूर्व पार्षद जीपी खटीक, पार्षद रमेश खोईवाल, राष्ट्रीय संरक्षक टी सी चौधरी, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बाबूलाल राठौर, पार्षद उदयलाल तेली एड़वोकेट ओमप्रकाश नैणावा,आसींद चेयरमैन देवीलाल साहू, बरुनंदनी सरपंच गजेंद्र साहू, सहित कई जनप्रतिनिधियों का तेली समाज बंधुओ द्वारा स्वागत किया गया .
वर्षों सें लंबित तेलीसमाज की तेलघाणी बोर्ड बनाने की मांग को मान कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार द्वारा बोर्ड गठन करने पर राजस्व मंत्री रामलाल जाट का समाजजनों धन्यवाद ज्ञापित कर सम्मान किया . इस मौके पर कई वक्ताओं ने तेली समाज को संगठित रहने की, संस्कारवान बनने की, शिक्षा के प्रति जागृत रहने एवं सनातन धर्म के प्रति अच्छे विचार रखने की बात कही. इस मौके पर सैकड़ो की संख्या मे समाज जन व जन प्रतिनिधि मोजूद रहे. धन्यवाद ज्ञापित लादूलाल तेली ने किया.
यह भी पढे़- IAS की फैक्ट्री है राजस्थान के सवाई माधोपुर का ये गांव,एक ही परिवार में इतने आईएएस अधिकारी