Bhilwara News: खिलाड़ियों का राज्य स्तर पर पहली बार प्रतिनिधित्व, गांव में बिंदौली से स्वागत
राजस्थान में भीलवाड़ा के कोटड़ी उपखंड क्षेत्र के गहूंली ग्राम पंचायत के हाजीवास गांव के विद्यालय में अध्ययनरत 5 छात्र-छात्राओं का इस वर्ष कबड्डी और मार्शल आर्ट में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ था, यह खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व किया था. पहली बार विद्यालय से कोई खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए विद्यालय और गांव का नाम रोशन किया, जिस पर आज सभी खिलाड़ियों का विजय जुलूस निकालते हुए, स्वागत सत्कार किया गया.
Jahazpur, Bhilwara News: कोटड़ी उपखंड क्षेत्र के गहूंली ग्राम पंचायत के हाजीवास गांव के विद्यालय में अध्ययनरत 5 छात्र-छात्राओं का इस वर्ष कबड्डी और मार्शल आर्ट में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ था, यह खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व किया था.
पहली बार विद्यालय से कोई खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए विद्यालय और गांव का नाम रोशन किया, जिस पर आज सभी खिलाड़ियों का विजय जुलूस निकालते हुए, स्वागत सत्कार किया गया.
यह भी पढे़ं- Bharat Jodo Yatra : राहुल की भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा दिन, अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों से दिखी नजदीकियां
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हाजीवास के छात्र महावीर गुर्जर, महेंद्र गुर्जर और छात्रा आशा गुर्जर, इंदिरा सुथार का कबड्डी प्रतियोगिता तथा नारायण जाट का मार्शल आर्ट में राज्य स्तर पर चयन हुआ, विद्यालय से पहली बार किसी खिलाड़ी का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयन हुआ. 66वीं राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भीलवाड़ा जिले की टीम का प्रतिनिधित्व किया. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के बाद सभी खिलाड़ी गांव पहुंचे, जहां पर ग्रामीणों और भामाशाह द्वारा सभी खिलाड़ियों का विजय जुलूस निकाला गया, जो विद्यालय प्रांगण से ओपन जीप से विजय जुलूस चारभुजा नाथ मंदिर होते हुए, मुख्य मार्गों से गुजरा.
गांव का नाम रोशन करने की हुई बात
इस दौरान ग्रामीणों ने जगह-जगह पर खिलाड़ियों का स्वागत सत्कार करते हुए, पुष्प वर्षा की. बच्चों ने इन सब का श्रेय शारीरिक शिक्षक सोराज गुर्जर को दिया, जिनकी कड़ी मेहनत से ही इन बच्चों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयन होगा. शारीरिक शिक्षक सोराज गुर्जर इससे पूर्व 15 साल तक पुलिस में अपनी सेवा दे चुके थे. सम्मान समारोह कार्यक्रम में गहूली पूर्व सरपंच भूपेंद्र सिंह राणावत मुख्य अतिथि रहे. हाजीवास निवासी और काछोला थाने में तैनात कांस्टेबल भंवरलाल चौधरी के द्वारा सभी चयनित खिलाड़ियों को ट्रैक सूट और मोमेंटो देकर सम्मानित किया. मोटिवेशन करते हुए आगे भी इसी तरह का प्रदर्शन करते हुए विद्यालय में गांव का नाम रोशन करने की बात कही.
क्या बोले पूर्व सरपंच राणावत
पूर्व सरपंच राणावत ने कहा कि विद्यालय के 5 छात्र-छात्राओं ने विद्यालय के साथ ग्राम पंचायत का भी नाम रोशन किया, वह ऐसी खेल प्रतिभाओं को निखार कर बाहर लाना चाहिए, जो आगे जाकर प्रदेश व देश के लिए प्रतिनिधित्व करें. प्रधानाध्यापक अंशुल मेघवंशी ने कहा कि मेरी पहली जॉइनिंग इस विद्यालय में हुई, विद्यालय के 5 खिलाड़ियों का चयन हुआ, आगे की प्रतिभावान खिलाड़ी राज्य स्तरीय और प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व करते हुए, गांव का गौरव बढ़ाएं.
इस दौरान विद्यालय परिवार की ओर से अन्य भामाशाहों का भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. जिस दौरान अध्यापक सूर्य प्रकाश सुखवाल, लक्ष्मण सिंह, गोपाल प्रजापत, सीताराम प्रजापत, विनीत लोढा, पूर्ण सिंह, ज्ञान मल खटीक, श्री नारायण महावर एसएमसी अध्यक्ष सुवालाल जाट, पत्रकार दिनेश पारीक, गोपाला डी जे संचालक कमलेश गुर्जर, संतू गुर्जर, राजू सिंह रावणा राजपूत, हरीश उपाध्याय, संपत दरोगा, शैतान दरोगा, संजय जाट आदि कई मौजूद रहे.
Reporter- Dilshad Khan