Bhilwara news: भीलवाड़ा शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र में 200 फीट रिंग रोड पर लुटेरों का आतंक बढ़ता जा रहा है . देर रात हो या अल तड़के राहगीरों पर हमला कर लूटपाट की वारदात को आसानी से अंजाम दिया जा रहा है .


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मजदूर पर किया चाकू से हमला 
ताजा मामला रविवार सुबह का है बदमाशों ने एक बाइक सवार मजदूर को रुकवा उस पर चाकू से हमला कर दिया और उसकी बाइक, मोबाइल और नगरी लूट ली गई. एक अन्य मजदूर पर भी हमला करने का प्रयास किया गया, लेकिन उसने अपनी बाइक वंही छोड़ते हुए भाग कर जान बचाई.


घर जा रहा था मजदूर
पुलिस के मुताबिक नाकोड़ा विहार में रहने वाला महावीर प्रसाद पिता बुध राम कुमावत ( 35 ) रिको फोर्थ फेज में मजदूरी करता है. महावीर रविवार सुबह करीब 6 बजे शिफ्ट खत्म होने के बाद बाइक से नाकोड़ा विहार अपने मकान पर जा रहा था. 200 फीट रिंग रोड पर पहुंचने पर महावीर को तीन बदमाशों ने रोका, उसके रुकते ही बदमाशों ने उसे पर चाकू से हमला कर दिया.


महावीर गंभीर रूप से घायल
हमले में महावीर के सिर व आंख के पास चाकू लगे है जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आरोपियों ने महावीर से उसकी बाइक, मोबाइल और जेब में रखे 4500 रुपये लूटे और वहां से फरार हो गए. सुबह घूमने जा रहे हैं लोगों ने खून से सने महावीर को देख 108 एंबुलेंस की सहायता से उसे महात्मा गांधी हॉस्पिटल भिजवाया.


पुलिस ने दर्ज किया मामला 
 सूचना पर प्रताप नगर थाना पुलिस ने हॉस्पिटल पहुंच पीड़ित के बयान लेकर मामला दर्ज किया. उसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना करते हुए घटनास्थल के आसपास सड़क किनारे लगी बड़ी-बड़ी झाड़ियां को जेसीबी की मदद से हटवाया क्योंकि इन झाड़ियां में ही छिपकर लुटेरे पिछले कुछ दिनों से इस क्षेत्र में वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. 


यह भी पढ़ें:लूनी नदी बजरी खनन क्षेत्र में रॉयल्टी कार्मिकों की गुंडागर्दी, पुलिस को बुला कर गाड़ी को मारी टक्कर