Barmer: लूनी नदी बजरी खनन क्षेत्र में रॉयल्टी कार्मिकों की गुंडागर्दी, पुलिस को बुला कर गाड़ी को मारी टक्कर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2026416

Barmer: लूनी नदी बजरी खनन क्षेत्र में रॉयल्टी कार्मिकों की गुंडागर्दी, पुलिस को बुला कर गाड़ी को मारी टक्कर

Barmer news: बाड़मेर जिले के रागेश्वरी थाना क्षेत्र में लूनी नदी बजरी खनन क्षेत्र में रॉयल्टी कार्मिकों की गुंडागर्दी सामने आई है जहां पर रॉयल्टी कार्मिकों की बोलोरो कैंपर गाड़ी ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी.

यल्टी कार्मिकों की गुंडागर्दी

Barmer news: बाड़मेर जिले के रागेश्वरी थाना क्षेत्र में लूनी नदी बजरी खनन क्षेत्र में रॉयल्टी कार्मिकों की गुंडागर्दी सामने आई है जहां पर रॉयल्टी कार्मिकों की बोलोरो कैंपर गाड़ी ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी.

 कैंपर गाड़ी से अवैध शराब बरामद
 जिसके बाद पुलिस ने पीछा कर बोलोरो कैंपर गाड़ी को जब्त करने में सफलता हासिल की है. वही गाड़ी में सवार चार बदमाश भागने में कामयाब हो गए पुलिस को बोलोरो कैंपर गाड़ी से लाठी डंडे शराब की बोतल भी बरामद हुई है.

 ठेकेदार खेतसिंह ने दी सूचना
रागेश्वरी थाने सहायक उप निरीक्षक राणाराम ने बताया कि रात को रॉयल्टी ठेकेदार खेतसिंह ने सूचना दी की अवैध बजरी खनन माफिया व रॉयल्टी कार्मिक आमने-सामने हो गए हैं जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वहां पर कोई नहीं था. तभी अचानक ही एक बोलेरो कैंपर गाड़ी आई और पुलिस की जीप को टक्कर मार दी.

नाकेबंदी करवाई
 जिसके बाद पुलिस ने बोलेरो कैंपर गाड़ी का पीछा कर नाकेबंदी करवाई जिसके बाद रॉयल्टी ठेकेदार के गुंडे बोलोरो कैंपर गाड़ी को लेकर भाग कर बजरी स्टॉक के बीच में ले जाकर खड़ी कर दी जब पुलिस टीम वहां पर पीछा करते हुए मौके पर पहुंची तो पुलिस की जीप को दो बार रॉयल्टी ठेकेदार के गुंडो ने दो बार टक्कर मारी और उसके बाद बोलोरो गाड़ी को वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गए.

रागेश्वरी थाना पुलिस ने बोलेरो कैंपर गाड़ी को जब्त कर थाने लाकर खड़ा करवाया है और बोलेरो गाड़ी से लाठी डंडे पत्थर व शराब की बोतल भी बरामद हुई है पुलिस ने इस पूरे मामले को लेकर जांच शुरू कर रॉयल्टी ठेकेदार के गुंडो तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ें:आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया धरना,परिजनों का शव लेने से इंकार

Trending news