Bhilwara News: शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र के मालोला चौराहे पर रंजिशवश के चलते हुई गोली बारी के मामले में पुलिस ने 5 और लोगों को गिरफ्तार कर पिस्टल बरामद कर ली है. मामले में तीन आरोपितों की पहले गिरफ्तारी हो चुकी है.


गोली बारी के मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया की मालोला निवासी प्रोपर्टी व्यवसायी दौलत सिंह (28) पुत्र महेंद्र सिंह शक्तावत ने फायरिंग व हमले को लेकर एफआईआर दर्ज करवाई थी. रिपोर्ट के मुताबिक़ गुरुवार की शाम लगभग 6.30 बजे 200 फिट रोड स्थित कनकेडिया भावजी के स्थान पर दौलत सिंह, महेंद्र सिंह, संग्राम सिंह और शगुन तेली आपस में वार्तालाप कर रहे थे, तभी आरोपित हथियारों से लैस होकर दो बोलेरो और एक स्कॉर्पियो से आये.


रंजिश के चलते पिस्टल से भगवान सिंह राठौड़ पर किये तीन फायर 


रंजिश के चलते पिस्टल से भगवान सिंह राठौड़ पर तीन फायर किये. इससे भगवान सिंह के पैर में दो और एक गोली हाथ में लगी. हमलावरों ने बेसबॉल के डंडों व सरियों से ताबड़तोड़ वार किए. दौलत सिंह ने बीच बचाव किया तो उस पर भी फायर किया. गोली, दौलत सिंह के कंधे के पास से होकर गुजर गया, जिससे वह बाल-बाल बचे.


ये भी पढ़ें- बाड़मेर: शादी के 10 दिन बाद ही पति ने पत्नी को उतार दिया मौत के घाट, इसके बाद उठाय ये गलत कदम


इस मामले में पूर्व में ही पुलिस ने बड़ेसरा, शाहपुरा हाल बायोस्कोप के सामने मारुती कॉलोनी निवासी पंकज (32) पुत्र शंकरलाल शर्मा, सुरास, मांडल निवासी हरफुल (28) पुत्र प्यारा गाडरी और मांडल पुलिस चौकी के पीछे रहने वाले बबलु सिंह (22) पुत्र राजूसिंह रावणा राजपूत को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन मुख्य आरोपी सहित अन्य की गिरफ्तारी को लेकर राजपूत समाज के प्रदर्शन के बाद एक्शन में आई.


प्रताप नगर थाना पुलिस टीम ने  कार्रवाई को ोदिया अंजाम


पुलिस ने मुख्य आरोपी गोपाल (35) पुत्र काना गुर्जर निवासी जीपिया खेडी, माण्डल, देवराज उर्फ देवा (27) रामपाल सेन रमा विहार, राजवीर उर्फ राजू (28) पुत्र गोपाल शर्मा म.न. 69, 200 फिट रोड वाटर पार्क के पीछे शांता विहार, नारु लाल (29) पुत्र दुर्गालाल बंजारा कृषि उपज मण्डी, पटवार मण्डल और जीपिया खेड़ी निवासी मुकेश (24) पुत्र नानूराम गुर्जर को रविवार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम ने प्रताप नगर थाना अधिकारी सिंह के साथ ही एसआई बलवीर खान, एएसआई आशीष कुमार मिश्रा, राजेन्द्रपाल सिंह, दीवान विजय सिंह, कांस्टेबल सुनिल कुमार, धीरज, चन्द्रभान, रामनिवास, रविन्द्र, बनवारी, उमराव, असलम, जितेन्द्र व नोरत मीणा का योगदान रहा है.