Bhilwara Road Accident News: जहाजपुर थाना क्षेत्र के कुराडिया माता जी का खेडा गाव के पास अज्ञात वाहन मे बाइक पर देवली के राजनगर गांव से भीलवाड़ा जा रहे थे की बीच रास्ते में ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी जिसमे मां व बेटी की मौत हो गई. वहीं लोगों की सूचना पर जहाजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को जहाजपुर हास्पीटल की मोर्चरी मे रखवाया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जहाजपुर थाने के एएसआई भागचन्द वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि कुराडिया माताजी खेडा गाव के पास रोड पर ट्रक ने बाइक को टक्कर मारने की सूचना मिली जिस पर मौके पर पहुंचे और मौके पर मृतक मां बीना मीणा व बेटी टीनजल मीणा निवासी राजनगर तहसील देवली जिला (टोंक) के शव को जहाजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की मोर्चरी मे रखवाया.


ये भी पढ़ें- डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कांग्रेस पर साधा निशाना,बोलीं- महिला और सनातन का अपमान करने वालों के लिए कोई जगह नहीं


पति लेखराज मीणा से मामले की जानकारी कर परिजनों को सूचना दी जिस पर परिजन जहाजपुर पहुंचे. वहीं ट्रक को डिटेन कर थाने पर खड़ा करवाया गया है. वहीं मृतकों पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सूपूर्द किया वही मामला दर्ज कर जांच शुरू की.


वहीं मामले मे परिजनो से जानकारी करने पर बताया कि लेखराज भीलवाड़ा फैक्ट्री मे काम करता है जो आज लेखराज, बीना व टीनजल तीनों ही आज बाइक पर राजनगर से भीलवाड़ा जा रहे थे, कि जहाजपुर के माताजी का खेड़ा गाव के पास ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे बीना व टीनजल की मौत हो गई.