Bhilwada: भीलवाड़ा के मांडलगढ़ ब्लॉक के पंचायत समिति सभागार में आज पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्व पल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि पंचायत समिति मांडलगढ़ प्रधान सतीश जोशी, अध्यक्षता मांडलगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष जफर टांक, विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सत्यप्रकाश खटीक, एसबीआई शाखा प्रबंधक भानु प्रकाश आर्य ने कार्यक्रम में शिरकत की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके प्रधान सतीश जोशी और नगरपालिका अध्यक्ष जफर टांक ने की. अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने अतिथियों को साफा पहनाकर और माल्यार्पण करके स्वागत किया. समारोह में नगरपालिका अध्यक्ष जफर टांक ने कहा कि गुरुजनों का सम्मान करने वाला हर व्यक्ति उच्च शिखर तक पहुंच सकता है. जिसमें गुरुजनों के प्रति समर्पित भाव और सम्मान हमेशा होना चाहिए.


पंचायत समिति प्रधान सतीश जोशी ने अपने  कहा कि भारत देश आज शिक्षा के विकास को लेकर बहुत प्रगति कर रहा है. जिसमें शिक्षकों की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है. वर्तमान स्थिति में शिक्षकों ने कोविड जैसी महामारी मे भी स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ कंधे से कंधा मिलाकर दिनरात लगातार सेवाएं दी.


ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में ब्लॉक के तीन शिक्षकों को अध्यापक राजमल रेगर राजकीय प्राथमिक विद्यालय लटाला, प्रधानाचार्य राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बीगोद दिनेश कुमार वर्मा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय फलासिया रामकुमार डोबी को प्रशस्ति पत्र एवम शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया साथ ही सम्मानित हुए शिक्षकों को पुरूस्कार स्वरूप 5100 रुपये नकद राशि अतिरिक्त मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा दिया गया. समारोह के दौरान ब्लॉक के समस्त पीईईओ, संस्था प्रधानाचार्य, अध्यापकगण मौजूद रहे.


Reporter- Dilshad Khan


भीलवाड़ा जिले की खबरें पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें


ये भी पढ़ें-  राजस्थान में सचिन पायलट के जन्मदिन से पहले की ये तस्वीरें, शक्तिप्रदर्शन के क्या है सियासी मायने


ये भी पढ़ें- चुनाव से पहले बड़ा झटका, कांग्रेस और बीजेपी छोड़कर 25 नेताओं ने किया AAP ज्वाइन