Mandal: जिले के मांडल थाना क्षेत्र के गुड्डा गांव में शराब पीने के बाद उपजे विवाद में एक युवक की हत्या को लेकर मांडल थाने में दर्ज मामले में पुलिस ने आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर हत्या में काम लिए हथियार बरामद करने के प्रयास में जुटी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मांडल पुलिस ने बताया कि गुड्डा गांव में एक मकान में 5 कमरे हैं. इनमें से एक कमरे में दो श्रमिक आशीष कुमार और विशाल, जबकि दूसरे कमरों में अनिल कुमार, रविकांत, नारायण शाह, कमेश्वर महतो रहते हैं. धुलंडी पर इनसे मिलने के लिए पप्पू सिंह आया था. इसकी विशाल और आशीष से कहासुनी हो गई. आशीष और विशाल ने फोन कर अपने साथियों को बुलवा लिया. तीन बाइक से सूजित दूबे, लाल मोहन, पवन , सुनील , संकट मोचन, नितेश मिश्रा, मंतोष तिवाड़ी, संजीत कुमार वहां आ गए. इनके आने के बाद दोनों पक्षों के बीच कुल्हाड़ी, डंडे , लात - घूंसे चले. 


यह भी पढे़ंः घर में घुसकर युवती को बिना दुपट्‌टे के घसीट ले गई पुलिस, सीसीटीवी आया सामने


इस हमले में दोनों ही पक्षों के लोग चोटिल हो गए. इनमें से उत्तरप्रदेश के प्रयागराज जिले के मझीयारी आमद चायल गांव निवासी संकट मोचन उर्फ सुधीर पांडेय 26 पुत्र बसंतलाल पांडेय और समरदा बसंतपुर , सीवान बिहार निवासी नितेश पुत्र भूषण मिश्रा को गंभीर चोट आई. संकट मोचक को जिला अस्पताल जबकि नितेश को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. हमले में घायल संकट मोचक की उपचार के दौरान मौत हो गई थी. पुलिस ने यूपी के बलिया जिले के गांव एकसारे निवासी आतिश पुत्र बाबूचंद प्रसाद तुरहा की रिपोर्ट पर जानलेवा हमला और हत्या सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया. 


पुलिस ने तफ्तीश के बाद हत्या के आरोप में आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें नारायण शाह इसके पुत्र रविकांत शाह निवासी कपिया जिला सीवान बिहार , कमेश्वर महतो पुत्र उमाशंकर महतो निवासी रगडगंज सीवान, विनोद शाह पुत्र किशन शाह निवासी झांझांवा सीवान, पप्पू सिंह पुत्र दुधनाथ सिंह राजपूत निवासी नाजीरगंज जिला छपरा, बिहार और अनिल पुत्र वीरेंद्र शाह निवासी बरवा घाट छपिया जिला छपरा शामिल हैं. 


पुलिस इनसे पूछताछ कर हत्या में काम लिए हथियार बरामद करने का प्रयास कर रही है. कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में सीआई मुकेश वर्मा, एएसआई शिचरण , उगमाराम, एएसआई पृथ्वीराज, एचसी सचिंद्र मोहन, मनीष कुमार, सौराज चौधरी, राधेश्याम और संदीप शामिल थे. पुलिस ने बताया विवाद का कारण सीआई वर्मा ने बताया कि गुड्डा में रहने वाले आशीष और विशाल दोनों एक ही कमरे में रहते थे. 


धुलंडी के दिन विशाल ने शराब पी ली. इसके चलते उसे उल्टी होने लगी विशाल ने जिस मकान मे वह किराए से रहता था. उसी मकान के आंगन में उल्टी कर दी. उल्टी के छींटें दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति के चप्पल को भी लग गए. इसे लेकर विशाल को चप्पल साफ करने के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. इसी के चलते दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया और मामला खूनी संघर्ष में बदल गया. 


Reporter- Mohammad Khan