कोटडी में 19 जोड़ों ने श्याम दरबार में लिए फेरे, सुखी दाम्पत्य जीवन की कामना
भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर कोटडी में नामदेव जी की 752वीं जयंती के उपलक्ष पर मेवाड़ महासभा नामदेव समाज के 19 जोड़े कोटडी श्याम दरबार में विवाह करने पहुंचे
Kothri, Bhilwara: भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर कोटडी में नामदेव जी की 752वीं जयंती के उपलक्ष पर श्री नामदेव सेवा समिति मेवाड़ महासभा के निरीक्षण में आयोजित विवाह सम्मेलन में शुक्रवार को नामदेव समाज के युवक और युवतियां ने कोटडी श्याम दरबार मे फेरे लेकर एक दूजे के हमसफर बने.
वर- वधुओं ने की सुखी दाम्पत्य जीवन की कामना
नामदेव समाज के भव्य कार्यक्रम में राज्यमंत्री धीरज गुर्जर सहित बड़ी संख्या में अतिथि पहुंचकर उन्होंने वर वधुओं को शुभाशीष देकर सुखी दाम्पत्य जीवन की कामना की .मेवाड़ महासभा नामदेव समाज के 19 जोड़े कोटडी श्याम दरबार में विवाह करने पहुंचे सुबह 8:30 बजे गाजे बाजे के साथ वर वधुओं की बिंदोली निकाली गई. बैंड की धुन पर समाज जन नाचते गाते हुए सदर बाजार, चौकी का मंदिर होते हुए मुख्य बाजार से मंदिर पहुंचे. जहां समाजजनों ने वर-वधुओं की अगुवानी की, फिर तोरण की रश्म पूरी करने के बाद वर वधु पाणिग्रहण स्थल पर पहुंचे, जहां गायत्री परिवार के विद्यावान पंडितों ने वर वधुओ को मंत्रोच्चारण के साथ सात फेरे करवाकर अग्नि के समक्ष एक दूजे को हमसफर बनाया.
ये लोग रहें मौजूद
राज्यमंत्री गुर्जर ने वर वधुओं को उपहार स्वरूप चांदी के सिक्के और कंबल दिए. इस दौरान संरक्षक मंडल के रतन देवी तोलम्बिया, गंगा देवी बुला, गीता देवी लुंडर, मदन लाल लुंडर, कैलाश चन्द्र बुला, ओमप्रकाश बुलिया, अध्यक्ष सुरेश मेहर, राजेन्द्र नहरिया, भैरू लाल छापरवाल, विनोद छापरवाल, पुलिस उपाधीक्षक पवन कुमार भदौरिया, तहसीलदार रामजीलाल गुर्जर, पूर्व उप प्रधान मनीष गुर्जर, महेंद्र टेलर, दीपक टेलर, विनय टेलर, सहित नामदेव समाज के पदाधिकारी और समाज जन मौजूद रहें.
Reporter: Dilshad Khan
ये भी पढ़ें: Bhilwara: भाई के एक्सीडेंट की झूठी खबर देकर युवती को फंसाया, फिर दुष्कर्म कर दो मंजिला इमारत से फेंका नीचे
मंत्री रामलाल जाट के करीबी का ऑडियो वायरल, बोले- बजरी ले जाने से रोके तो गाड़ी चढ़ा दो