Shahpura: राजस्थान के शाहपुरा विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल आज फूलियाकलां पंहुचे. ग्राम पंचायत में आयोजित एक सादे समारोह के दौरान विधायक मेघवाल ने ग्राम में हाईमास्क लाईटें लगाने के लिए दस लाख रुपए देने की घोषणा की. विधायक कैलाश मेघवाल ने स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि फूलियाकलां सहित क्षेत्र में विकास की कमी नहीं आने दी जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने अपने कार्यकाल मे करवाए जा रहे कार्यों का उल्लेख करते हुए क्षेत्र के विकास में हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया. वहीं फूलियाकलां में करोड़ों रुपए खर्च कर सरकारी विधालय भवन निर्माण करवा रहे कल्याण सेवा संस्थान की सराहना की. फूलियाकलां कस्बे में हाईमास्क लाईट लगवाने की ग्राम पंचायत सरपंच लक्ष्मी धोबी और उपसरपंच हरिसिंह लामरोड़ की मांग पर विधायक मेघवाल ने दस लाख रुपए देने की घोषणा की. मेघवाल ने पुलिस थाने के समीप स्थित लक्ष्मीनाथ गौशाला का भी अवलोकन किया. 


साथ ही विधायक ने गौशाला मे बीमार गायों को गुड खिलाया. इससे पूर्व स्थानीय ग्राम पंचायत और ग्रामीणों की ओर से विधायक मेघवाल का ढोल नगाड़ों के साथ माला और साफा पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान शाहपुरा प्रधान प्रतिनिधि धर्मराज चाड़ा, फूलियाकलां सरपंच लक्ष्मी धोबी, उपसरपंच हरिसिंह लामरोड़, सणगारी सरपंच भागचंद चाड़ा, कल्याण सेवा संस्थान अध्यक्ष सुभाषचंद्र लढ़ा, पूर्व सरपंच छोटूलाल माली, पूर्व सरपंच महावीर प्रसाद हेड़ा, कैलाश सोमानी, कय्यूम ब्योपारी सहित कई ग्रामीण मौजूद रहें.


Reporter: Mohammad Khan


जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ेंः 


Dhanteras 2022: धनतेरस पर करें धनिया से ये छोटा सा उपाय, पलट के रख देगी आपकी पूरी जिंदगी..