Bhilwara: झांसी की रानी लक्ष्मी बाई ग्राम संगठन का उद्घाटन, ये लोग रहें मौजूद
भीलवाड़ा की शाहपुरा विधानसभा के खारडी में झांसी की रानी लक्ष्मी बाई ग्राम संगठन का उद्घाटन.
Bhilwara: भीलवाड़ा की शाहपुरा विधानसभा के खारडी में झांसी की रानी लक्ष्मी बाई ग्राम संगठन का उद्घाटन किया गया. वही झांसी की रानी लक्ष्मी बाई ग्राम संगठन और 8 समूह के ऊपर महिलाओं की आजीविका बढ़ाने को लेकर बैठक की गई. रायला क्षेत्र के खारडी में राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद जयपुर द्वारा ग्राम संगठन संतोषी माता राजीविका महिला ग्राम संगठन का गठन किया गया. जिसमे ग्राम संगठन के पदाधिकारियों का चयन किया गया. इस दौरान नवग्रह आश्रम के संस्थापक हंसराज चौधरी ने बताया कि महिलाओं को अपनी आजीविका चलाने के लिये सरकार के द्वारा लाख, दो लाख, पांच लाख तक सहयोग देकर महिलाओं के द्वारा खुद का बिजनेस करने व अन्य कार्यों हेतु सहयोग देकर महिलाओ का आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है.
इस मौके पर कालियास बैक मैनजर राहुल कुमार, नवग्रह आश्रम के संस्थापक हंसराज चौधरी ,सरपंच जुवारा भील, सचिव नेमीचन्द शर्मा, पंचायत समिति प्रतिनिधि महेन्द्र जाट, पूर्व सरपंच शंकर सिंह राठौड़ तथा क्लस्टर मैनजर अनुसूर्या शर्मा, शायरी देवी, सुशीला शर्मा, संगीता गर्ग, संगीता वैष्णव, सरिता, बैंक मित्र शान्तिदेवी शर्मा, वॉरप टीम सुनीता मीणा, लीला धाकड़, मन्जु देवी मौजूद रहें.
Reporter - Mohammad Khan
यह भी पढ़ेंः
पुरुषों के लिए वरदान से कम नहीं है यह दाल, फायदे जान लेंगे तो हर रोज खाएंगे
कश्मीर की कली महरीन ने सजाई शौहर IAS अतहर आमिर के नाम की मेहंदी, जताया प्यार