UP Politics: तो यूपी में सूपड़ा साफ हो जाता, बीजेपी को किन 18 सीटों पर मिली मामूली अंतर से जीत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2283517

UP Politics: तो यूपी में सूपड़ा साफ हो जाता, बीजेपी को किन 18 सीटों पर मिली मामूली अंतर से जीत

Lok Sabha CHunav 2024: उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में बीजेपी महज 33 सीटों पर सिमट गई.  इनमें से 23 सीटें ऐसी हैं, जहां हार-जीत का अंतर 50 हजार से कम रहा. 5 सीटों पर तो बीजेपी उम्मीदवार 5 हजार से भी कम वोटों से जीते.

UP Politics: तो यूपी में सूपड़ा साफ हो जाता, बीजेपी को किन 18 सीटों पर मिली मामूली अंतर से जीत

Lok Sabha CHunav 2024: उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में बीजेपी महज 33 सीटों पर सिमट गई.  इनमें से 23 सीटें ऐसी हैं, जहां हार-जीत का अंतर 50 हजार से कम रहा. 5 सीटों पर तो बीजेपी उम्मीदवार 5 हजार से भी कम वोटों से जीते. बीते चुनाव में जिन सीटों पर लाखों वोटों का मार्जिन था, इस बार वहां हजारों में फैसला हुआ.

2019 में 14 सीटों पर जीत का अंतर 50 हजार का रहा जबकि 3 सीटें 1 लाख से कम वोटों से जीतीं. 11 ऐसी सीटें थीं, जिन पर जीत हार का अंतर 25000 से कम वोटों का था, इनमें से 9 बीजेपी के खाते में गई थीं. सात सीटों पर जीत का मार्जिन 15000 वोटों से कम का था. मछलीशहर सीट पर बीजेपी को महज 181 वोटों से जीत मिली. इसके अलावा कन्नौज, बदायूं, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, सुल्तानपुर और चंदौली में जीत का अंतर बेहद कम रहा.

हाथ से छिटकीं कम अंतर वाली सीटें

मछलीशहर
2019 में मछलीशहर सीट बीजेपी महज 181 वोट से जीती थी, लेकिन इस बार यहां सपा के खाते में चली गई. प्रिया सरोज ने बीपी सरोज को शिकस्त दे दी. 

चंदौली 
2019 में चंदौली में डॉक्टर महेंद्र पांडेय ने 13959 वोटों से चुनाव जीता था लेकिन इस बार बाजी पलट गई. यहां सपा के वीरेंद्र सिंह ने जीत दर्ज की है. 

मुजफ्फरनगर
मुजफ्फरनर सीट पर 2019 में जीत का अंतर केवल 6526 वोटों का रहा. यहां से बीजेपी के संजीव बालियान ने रालोद के अजित सिंह को शिकस्त दी थी. इस बार सपा के हरेंद्र मलिक ने बाजी पलट दी.

कन्नौज
कन्नौज में सुब्रत पाठक ने डिंपल यादव को 12353 वोटों के मामूली अंतर से हराया.इस बार सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 1 लाख 70 हजार के भारी अंतर से चुनाव जीता. 

सुल्तानपुर
2019 में सु्ल्तानपुर में बीजेपी से मेनका गांधी ने 14526 वोटों से जीत दर्ज की थी, लेकिन इस बार यह सपा के खाते में चली गई. 

बलिया
बलिया में वीरेंद्र मस्त ने 15519 वोट से जीत दर्ज की. 2024 में बीजेपी के हाथ से यह सीट भी छिटक गई. सपा के सनातन पांडेय ने बीजेपी उम्मीदवार नीरज त्रिपाठी को शिकस्त दी. 

आजमगढ़ 
उपचुनाव में आजमगढ़ सीट पर भी बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव की जीत अंतर केवल 8679 वोट था. 2024 में धर्मेंद्र यादव ने हार का बदला ले लिया. सपा ने यहां बड़े अंतर से जीत दर्ज की. 

2024 में इन सीटों पर मामूली अंतर से मिली जीत

हमीरपुर 
हमीरपुर सीट पर सपा के अजेंद्र सिंह लोधी ने महज 2629 वोटों से बीजेपी के पुष्पेंद्र सिंह चंदेल को शिकस्त दी है. 2019 में यहां जीत का मार्जिन 2.5 लाख था. 

फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद में बीजेपी प्रत्याशी मुकेश राजपूत ने बेहद करीबी मुकाबले में 2678 वोटों से सपा उम्मीदवार को हराया. 2019 में यहां बीजेपी प्रत्याशी की जीत का अंतर 2 लाख से ज्यादा था.

बांसगांव
बांसगांव में बीजेपी के कमलेश पासवान कांटे के मुकाबले में 3150 वोट से जीते. 2019 में पासवान यहां करीब 1.5 लाख वोटों से जीते थे. 

सलेमपुर
सलेमपुर में सपा उम्मीदवार रामशंकर राजभर ने जीत दर्ज की है. उन्होंने करीब मुकाबले में 3573 वोटों से जीत दर्ज की. 2019 में यहां जीत का अंतर 1 लाख से ज्यादा था. 

फूलपुर 
फूलपुर में बीजेपी उम्मीदवार प्रवीण पटेल 4332 वोटों से जीतने में कामयाब रहे. 2019 में बीजेपी ने यह सीट 1.5 लाख वोटों से जीती थी. 

मेरठ
मेरठ लोकसभा सीट पर बीजेपी के अरुण गोविल ने कांटे के मुकाबले में 10585 वोटों से जीत दर्ज की है. 2019 में मेरठ में जीत का अंतर 5 हजार से कम रहा था. 

अलीगढ़
अलीगढ़ में बीजेपी के सतीश गौतम कांटे के मुकाबले में 15647 वोटों से जीते. उन्होंने सपा के वीरेंद्र सिंह को हराया. 2019 में सतीश गौतम 2.25 लाख वोटों से जीते थे. 

कानपुर
कानपुर लोकसभा सीट पर हार-जीत का अंतर 20 हजार के करीब रहा. यहां बीजेपी के रमेश अवस्थी 20968 वोटों से जीते. 2019 में यहां हार-जीत का अंतर 1.5 लाख रहा था. 

बरेली 
बरेली लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी छत्रपाल ने 34804 वोटों से सपा प्रत्याशी को हराया. 2019 में यह सीट बीजेपी ने 1.5 लाख वोटों से जीती थी. 

देवरिया
देवरिया में शशांक मणि त्रिपाठी 34842 वोटों से जीते. यहां कांग्रेस के अखिलेश प्रताप सिंह जीते हैं. 2019 में यह सीट बीजेपी ने करीब 2.5 लाख वोटों से जीती थी.

महराजगंज 
महराजगंज में बीजेपी उम्मीदवार पंकज चौधरी 35451 वोटों से जीत दर्ज करने में कामयाब रहे. 2019 में पंकज चौधरी 3.25 लाख से जीते थे. 

मिश्रिख 
बीजेपी के अशोक रावत ने सपा की संगीता राजवंशी को 33406 वोटों से हराया. अशोक रावत 2019 में 1 लाख से जीते थे. 

उन्नाव 
उन्नाव में बीजेपी के सिटिंग सांसद साक्षी महाराज ने सपा की अन्नू टंडन को 35818 वोटों से हराया. 2019 में साक्षी महराज 4 लाख से वोट से जीते थे. 

मिर्जापुर 
मिर्जापुर में अनुप्रिया पटेल 37810 वोटों से जीत दर्ज करने में कामयाब रहे. 2019 में अनुप्रिया पटेल 2 लाख वोटों से जीती थीं.

अकबरपुर 
बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भोले ने 44345 वोटों से सपा प्रत्याशी सुरेश चंद कदम को हराया. भोले 2019 में 2.81 लाख वोटों से जीते. 

डुमरियागंज 
डुमरियागंज में बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल 42728 वोट से जीत दर्ज की है. 2019 में जगदंबिका 2 लाख लाख से ज्यादा वोटों से जीते थे. 

फतेहपुर सीकरी
फतेहपुर सीकरी में बीजपी के राजकुमार चाहर 43405 वोटों से जीतने में सफल रहे. यहां बीजेपी 2019 में 4.50 लाख के मार्जिन से जीते थे.

गोंडा
गोंडा सीट पर भी 50 हजार से कम अंतर रहा. यहां कीर्तिवर्धन सिंह 46224 वोटों से जीतने में कामयाब रहे. 2019 में उनकी जीत का अंतर 1.5 लाख के करीब था. 

राहुल गांधी रायबरेली छोड़ेंगे या वायनाड? चुनावी नतीजों के बीच यूपी कांग्रेस अध्यक्ष ने दिए बड़े संकेत

UP में सपा-कांग्रेस और बसपा को महागठबंधन होता तो विपक्ष कितनी सीटेंं जीतता, BJP की बढ़ जाती टेंशन

 

 

Trending news