Shahpura: जिले के शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में कुंडगेट राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का परिसर आज तालाब बन गया है. शाहपुरा में हुई बारिश के बाद स्कूल परिसर पूरा पानी से लबालब भर गया. बताया गया है कि स्कूल के पीछे बन रही कॉलोनी में हाउंसिंग बोर्ड प्रशासन की लापरवाही के चलते ऐसे हुआ है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रधानाध्यापक देबीलाल बैरवा का आरोप है कि हाउंसिग बोर्ड अधिकारियों ने स्कूल परिसर से निकलने वाले बारिश के पानी के रास्ते को बाधित कर रोड़ का निर्माण कर लिया है, जिससे अब पानी की निकासी अवरूद्व हो गई है. इस कारण स्कूल परिसर में पिछले कई बरसों से हरित पाठशाला अभियान के तहत लगाए गए सैकड़ों औषधीय पौधों को नुकसान पहुंच रहा है. 


कुंडगेट स्कूल के प्रधानाध्यापक देबीलाल बैरवा ने बताया कि गत दिनों बारिश होने के बाद आज स्कूल परिसर पूरा ही तलैया बना हुआ दिखा. पानी के सभी रास्तों को अवरूद्व करने के कारण ऐसा हुआ है. हाउंसिग बोर्ड अधिकारियों को पूर्व में ही इस समस्या से अवगत कराने के बाद भी जानबूझ कर पानी की निकासी को रोककर वहां से रोड़ निकाल दिया गया. पानी की निकासी के लिए पहले पाइप रखने का आश्वासन दिया गया, लेकिन जानबूझ कर वैसा नहीं किया गया. 


उन्होंने बताया कि पूरे परिसर में पानी भरने के कारण यहां पर पिछले पांच सात वर्षो में हरित पाठशाला अभियान के तहत लगाए गए सैकड़ों औषधीय पौधों को नुकसान पहुंचा है. सभी पौधे पानी में डूब रहे हैं. इनकी सार संभाल और इनकी रक्षा में ही हजारों रुपये खर्च हो जाएंगे. इसके अलावा इस वर्ष पौधे लगाने की कार्य योजना पर भी प्रतिकूल असर पड़ेगा. प्रधानाध्यापक ने बताया कि नोडल स्कूल होने से शहर के भामाशाहों के सहयोग से यहां पर हर्बल वाटिका तैयार कराई गई, लेकिन हाउंसिग बोर्ड अधिकारियों ने लापरवाही से उस पर पानी फेर दिया है. 


यह भी पढ़ेंः अजमेर का छात्र इंग्लैंड में लापता, समंदर किनारे घूमने गया था सुजल, मदद की गुहार


उन्होंने आरोप लगाया है कि हाउंसिग बोर्ड अधिकारियों ने समय रहते इस पर ध्यान दिया होता तो आज यह विषम परिस्थितियां नहीं बनती. उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि अब भी समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो स्कूल विद्यार्थी और शहरवासी मिलकर हाउंसिग बोर्ड अधिकारियों के खिलाफ आंदोलन करेगें. उन्होंने बताया कि इस समस्या से शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अलावा स्थानी उपखंड प्रशासन और जिला प्रशासन को अवगत करा दिया गया है. 


Reporter- Mohammad Khan


भीलवाड़ा की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


अन्य खबरें 


राष्ट्रपति अपना इस्तीफा किसको देते है, शपथ से लेकर सैलरी तक हर बड़ी बात जानिए


फॉरेन ट्रिप पर हुआ प्यार का अहसास, ब्लैंक कॉल्स से बनी बात, डिज़नी वंडरलैंड जैसी प्रिंसेस दीया कुमारी की लव स्टोरी