Bhilwada: भीलवाड़ा के मांडलगढ़ क्षेत्र में क़ाछोला ग्राम पँचायत की करीब एक करोड़ कीमत की आवासीय भूमि पर भूमाफिया द्वारा अतिक्रमण कर कब्जा कर लिया और कमर्शियल दुकानों व आवसीय कॉलोनी के प्लॉट काटने शुरू कर दिए. इस मामले की जानकारी सामने आने पर पंचायत प्रशासन हरकत में आया और भूमि का सीमांकन करवा कर अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पंचायत ने हाथों हाथ मौक़े पर पक्की दीवार निर्माण कार्य शुरू करा दिया है. भूमि सीमांकन के दौरान भूमाफिया द्वारा झगड़े की आशंका के मद्देनजर मौक़े पर पुलिस बल मौजूद रहा. वहीं काछोला नायब तहसीलदार सत्य नारायण आचार्य,थाना प्रभारी दिलीप सिंह राठौड़ सहित राजस्व व पँचायत विभाग के अधिकारी कर्मचारी तैनात रहे.


काछोला ग्राम पंचायत के सरपँच प्रह्लाद नट ने बताया कि काछोला -मांडलगढ़ स्टेट हाइवे मार्ग से सटी आराजी संख्या 2046 आबादी भूमि राजस्व रिकॉर्ड में ग्राम पंचायत के नाम दर्ज हैं. मुख्य सड़क पर होने के कारण भूमि बेशकीमती हैं.


यहाँ कोटड़ी क्षेत्र के कुछ प्रभाव शाली लोगों ने पँचायत की आबादी भूमि से सटी करीब 6 बीघा कृषि भूमि को खरीद कर भूपरिवर्तन कराया और फर्जी नक्शा बना कर खरीदी गई खातेदारी भूमि के साथ पँचायत की भूमि पर दुकानों के प्लॉट काट दिए.


भूमाफिया ने स्टेट हाइवे पर प्लॉट दिखा कर लाखों की राशि मे बेचना शुरू कर दिया. इस मामले की जानकारी सामने आने पर ग्राम पंचायत सरपँच प्रहलाद नट, ग्राम विकास अधिकारी नरेंद्र मिश्रा ने काछोला नायब तहसीलदार सत्य नारायण आचार्य से आबादी भूमि का सीमांकन कराया. इस दौरान सीमांकन में आवासीय व कमर्शियल कॉलोनी के कुछ प्लाट पँचायत की भूमि में होंना सामने आया.


पुलिस जाब्ता रहा तैनात 
ग्राम पंचायत द्वारा हाथोंहाथ नींव खुदवा कर पक्की दीवार निर्माण कार्य शुरू कर दिया है. इस कार्रवाई को लेकर दुकानों के भूखण्ड खरीदने वालों में हड़कंप मच गया. और अपने आप को ठगा महसूस करने लगे. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान मौक़े पर कृषि भूमि खातेदारों, ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. एतियातन मौक़े पर एसएचओ की मौजूदगी में पुलिस जाब्ता तैनात रहा.


आवसीय कॉलोनी धारक द्वारा कृषि भूमि खरीद कर भूपरिवर्तन कराया. प्रशासन से बिना प्रमाणित प्लाट काट कर विक्रय किया जा रहा था. जिसकी सूचना पर पुलिस प्रशासन मय टीम के साथ पँचायत भूमि का सीमा ज्ञान कराया. ओर पँचायत की बेशकीमती जमीन को पँचायत प्रशासन द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराकर पँचायत द्वारा पक्का चार दीवारी निर्माण शुरू करा दिया है. जबकि कृषि भूमि कन्वर्जन शुदा पँचायत भूमि मेन रोड पर नहीं होकर आबादी भूमि के पीछे स्थित है.


क़ाछोला उपतहसील में शुक्रवार को ग्राम पंचायत की आबादी भूमि आराजी नम्बर 2046 पर सीमांकन के लिए सरपँच व पँचायत सचिव द्वारा आवेदन मिला. जिस पर पटवारी क़ाछोला व राजस्व टीम को मौके पर भेजकर सीमा ज्ञान कराया और आवसीय कॉलोनी के सामने स्तिथ पँचायत की आबादी भूमि को प्रशासन की मौजूदगी में सीमांकन कर सुपुर्द किया गया हैं.


ये भी पढ़े..


जोधपुर की वो मंडी जहां बिकतें है लड़कियों के जिस्म, इन तंग गलियों में फिसल रहे नादान युवा


कब जागेगा SMS प्रशासन! मुख्यमंत्री गहलोत को आई शर्म तो महिलाओं को भी आ रही घिन्न, अब भी फैली गंदगी